27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धरहरा की एसएसएस टीम ने खरहट स्पोर्टिंग क्लब को हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

प्रखंड क्षेत्र के मां काली मंदिर खरहट में शहीद सतीश यादव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र के मां काली मंदिर खरहट में शहीद सतीश यादव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें एसएसएस धरहरा मुंगेर की टीम ने स्पोर्टिंग क्लब खरहट को एक गोल से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. खेल का उद्घाटन फुलमलिक पंचायत का पंसस अभिषेक कुमार एवं पूर्व सरपंच जयजय राम यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. 14 वीं शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित मैच के प्रारंभ में एस एस एस धरहरा टीम के जर्सी नंबर 11 के खिलाड़ी निलेश कुमार ने एक गोल दागकर टीम को एक गोल से बढ़त दिलाकर विपक्षी टीम को दवाब में ला दिया. दबाव में आयी खरहट टीम के खिलाड़ी ने भी जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए उसके टीम के जर्सी न 12 के खिलाड़ी बिट्टू कुमार ने अवसर का लाभ उठाते हुए गोल दागकर टीम को बराबरी पर ला दिया. वहीं खेल के अंतिम समय में एसएसएस धरहरा मुंगेर के टीम के जर्सी नंबर 11 निलेश कुमार ने दुबारा गोल कर अपने टीम को एक गोल से निर्णायक बढ़त दिला दिया और टीम 2-1 से यह मैच जीत लिया. मौके पर सेवानिवृत्त दारोगा कपिलदेव साह, मुकेश कुमार, विकास कुमार,प्रोफेसर सुबोध प्रसाद यादव, सामाजिक कार्यकर्ता नंददेव कुमार, सुमित कुमार , वीरू कुमार , नीरज कुमार ,गौरव कुमार कप्तान, राजू कुमार एवं नंद कुमार यादव उपस्थित थे. मुख्य निर्णायक मुकेश कुमार सहायक निर्णायक गौरव कुमार एवं रणवीर कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel