18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपविकास आयुक्त ने पंचायतों के विकास कार्यों का लिया जायजा

जिले के उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के बांक एवं कटरमाला दक्षिणी पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया.

डंडारी. जिले के उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के बांक एवं कटरमाला दक्षिणी पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया .इस दौरान बांक पंचायत में जल संकट को ध्यान में रखते हुए योजना का निरीक्षण भी किया गया. साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करते हुए पंचायत समिति को कार्य आरंभ करने हेतु निर्देशित किया गया. वहीं प्रखंड पंचायत राज अधिकारी कुमार सौरभ को निर्देशित किया गया कि खेल मैदान में हाइ मास्क लाइट लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. इसके अलावे कटारमला दक्षिणी ग्राम पंचायत के केंद्र संख्या 66 पर बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया. जहां किचन, गार्डन निर्माण एवं कटाव से बचाव हेतु कार्यक्रम पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए. मालूम हो कि उक्त केंद्र बालामॉड्यूल पर आधारित है. इसलिए बच्चों को बेहतर परिवेश एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया. इसके अतिरिक्त कटारमला दक्षिणी पंचायत में खेल मैदान के निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने सराहना भी की. साथ ही कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया कि पोषण वाटिका का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए. पंचायत में बन रहे द्वितीय आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा उसे भी शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. चौर विकास योजना के अंतर्गत नामित लाभुकों को पौधारोपण करवाने का भी निर्देश कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया. साथ ही जिन लाभुकों के तालाब निर्माण हो रहे हैं उन्हें मेड़ पर निजी उपयोग हेतु पौधा रोपण करने का भी निर्देश दिया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, प्रखंड प्रमुख तनवीर अहमद, बीडीओ राजेश कुमार, सीओ राजीव कुमार, बीपीआरओ कुमार सौरभ, कल्याण अधिकारी संजीव कुमार यादव, मनरेगा अधिकारी कुमार सुंदरम आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel