15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमरिया सिक्स लेन मेगा ब्रिज के उद्घाटन की तैयारी का जायजा लेने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 अगस्त को सिमरिया सिक्स लेन मेगा ब्रिज के उद्घाटन की तैयारी का जायजा लेने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सोमवार को सिमरिया पहुंचे.

बीहट. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 अगस्त को सिमरिया सिक्स लेन मेगा ब्रिज के उद्घाटन की तैयारी का जायजा लेने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सोमवार को सिमरिया पहुंचे. एनटीपीसी उपनगरी स्थित हैलिपैड पर हेलिकाप्टर के उतरते ही ज्योहि बाहर निकले, जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ भाजपा व जदयू नेताओं ने उनका स्वागत किया. एनटीपीसी के अतिथिगृह में बैठक कर तैयारियों आवश्यक जानकारी ली. उसके उपरांत एस पी सिंगला कंपनी के समीप तैयार किये जा रहे हेलिपैड स्थल तथा सिक्स लेन पुल का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि 22 अगस्त का दिन हम सबों के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है. उनकी अपनी भी इच्छा है कि मुक्ति का संदेश देने वाले सिमरिया धाम का स्वयं दर्शन करें. इस निमित्त उनका आगमन गौरव का विषय है और हम सब उनके स्वागत के लिए तैयारी में लगे हैं. मोकामा के औंटा और बेगूसराय के सिमरिया को जोड़ने वाला सिक्स लेन का यह पुल अब विकासशील बिहार का प्रतीक होगा. पुल के शुरू होने से उद्योग और व्यापार को लाभ मिलेगा. मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, प्रभारी मंत्री संजयसरावगी, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष, विधायक कुंदन कुमार, सदर एसडीओ अनिल कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, मृत्युंजय कुमार वीरेश, कृष्ण मोहन पप्पू, सुमित कुमार सन्नी, शुभम कुमार सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी के साथ भाजपा व जदयू के नेता तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे. तैयारियों के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी सिक्स लेन सड़क पुल का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण करेंगे और निरीक्षण के क्रम में सिक्स लेन के ठीक नीचे कल्पवास क्षेत्र में जुटी आम लोगों की भीड़ का ऊपर से ही अभिवादन भी स्वीकार करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel