बेगूसराय. भाकपा (माले) और अखिल भारतीय किसान महासभा ने सोमवार को समाहरणालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन भागलपुर के पीरपैंती में अडानी समूह को मात्र एक रुपये प्रति एकड़ की दर से 10.50 एकड़ उपजाऊ भूमि 33 साल के लिए लीज पर देने के सरकार के फैसले के खिलाफ आयोजित किया गया था. कमलेश्वरी भवन से निकली प्रतिवाद मार्च में प्रदर्शनकारियों ने कचहरी रोड, नगर थाना, नगर निगम चौक होते हुए कैंटीन चौक तक सरकार विरोधी नारे लगाये. किसान महासभा के जिला सचिव वैजू सिंह, अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, माले नेता चंद्रदेव वर्मा, मुक्तिनारायण सिंह, गौरी पासवान, भूषण भारती, राजेश श्रीवास्तव, आइसा नेता अजय कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया. नेताओं ने कहा कि यह फैसला किसानों की आजीविका और बिहार की उपजाऊ जमीन पर सीधा हमला है. अडानी जैसे पूंजीपति को जमीन सौंपना करोड़ों मेहनतकशों का अपमान है. सरकार आम किसानों को जमीन नहीं देती, लेकिन कॉरपोरेट के लिए दरवाजे खोल रही है. नेताओं ने चेताया कि अगर यह जनविरोधी फैसला वापस नहीं लिया गया तो बिहार की जनता सड़कों से लेकर खेतों तक संघर्ष करेगी. भूमि लूट के खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा.
मौके पर माले नेता गौरी पासवान, भूषण भारती, सूचित सिंह, गौरी पासवान, राजाराम आर्य, राजेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र यादव, कैलाश महतो, सोनू फर्नाज सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

