बेगूसराय. बुधवार को जिला में कार्यरत शिक्षक, जिनका सवैतनिक प्रशिक्षण राज्य के सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों में हुआ था.उनके विरमन तिथि से ग्रेड पे के साथ वेतन निर्धारण को लेकर बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन (गोप गुट) बेगूसराय का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा. इस आशय की जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने कहा कि विगत दिसम्बर महीने में ही विरमन तिथि से सम्बन्धित आदेश निदेशक स्तर से निर्गत है. इसके बाबजूद भी जिले में संबंधित शिक्षकों का वेतन पुनर्निर्धारण नहीं हो पाया है. जबकि राज्य के विभिन्न जिलों में रेगुलर डीएलएड एवं बीएड सत्र- 2015-17 व 2016-18 प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण वेतन निर्धारण किया जा चुका है. जिला मिडिया प्रभारी रौशन यादव ने नव नियुक्त प्रधान शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को शीघ्र सम्पूर्ण प्रभार प्रदान कराने का अनुरोध किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों के सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. संघ के प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष अभिनन्दन कुमार, जिला सचिव राम कुमार शर्मा, बछवाड़ा प्रखण्ड अध्यक्ष सरोज सिंह, बेगूसराय प्रखण्ड अध्यक्ष अजय कुमार साह, जिला मीडिया प्रभारी रौशन यादव एवं अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

