बेगूसराय. बुधवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद राय के नेतृत्व में क्षेत्रीय उपशिक्षा निदेशक मुंगेर प्रमंडल मुंगेर से बेगूसराय जिले के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु एक शिष्टमंडल मिला. शिष्टमंडल ने क्षेत्रीय उपशिक्षा निदेशक को बारह सूत्री समस्याओं व बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट किया. जिनमें बिहार लोक सेवा आयोग से बहाल नवचयनित प्रधानाध्यापकों को वेतन भुगतान संबंधी समस्या, नवचयनित प्रधानाध्यापकों को अभी तक प्रभार का आदान-प्रदान नहीं होने की समस्याया,विशिष्ट एवं बीपीएससी शिक्षकों को माह जुलाई में हीं वार्षिक वेतन वृद्धि लंबित रहने,माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों के शिक्षकों से मध्य विद्यालय के बच्चों को पढ़ाने का जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय का आदेश वापस लेने, बीपीएससी शिक्षकों को महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत के जगह 50 प्रतिशत मिलने की समस्या, सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का एमएसीपी की विभागीय स्वीकृति मिलने के बाद भी उनका बकाया वेतनादि की अंतर राशि तथा अर्जितावकाश की अंतर राशि का भुगतान नहीं होने, विभाग के आदेश बाद भी कार्यरत आदेशपालों को लिपिक के पद पर प्रोन्नति नहीं दिए जाने,अधिकांश नियमित सेवानिवृत्त शिक्षकों का माह जनवरी, फरवरी 2019 का महंगाई भत्ता का भुगतान नहीं होने, जिन शिक्षकों का वेतनादि की कटौती निरीक्षण के क्रम में किया गया था निदेशक माध्यमिक शिक्षा बिहार, पटना के आदेश के बाबजूद भुगतान लंबित रहने, जिन उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में भवन की कमी है वहा 02 पाली में विद्यालय संचालित करने के संबंध में पीएम श्री विद्यालय में मध्य विद्यालयों के शिक्षकों के सामंजन या प्रतिनियुक्ति के संबंध में ध्यान आकृष्ट किया पुस्तकालयाध्यक्षों की समस्याओं के संबंध में शिष्टमंडल को क्षेत्रीय उपशिक्षा निदेशक डॉ ओम प्रकाश ने आश्वस्त किया कि जल्द हीं आपकी समस्याओं को संवंधित पदाधिकारीयों को निर्देशित किया जाएगा तथा शीघ्रातिशीघ्र निदान किया जाएगा.शिष्टमंडल में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ, बेगूसराय के अध्यक्ष उमानंद चौधरी, जिला सचिव रणजीत कुमार, प्रमंडल कार्य समिति सदस्य अरुण कुमार हरि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

