बरौनी.
बीहट नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 ठकुरीचक निवासी मनोज चौहान का लगभग 20 वर्षीय पुत्र राजू कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. बुधवार को मृतक का शव एंबुलेंस से ठकुरीचक आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार राजू नवम कक्षा में पढ़ाई करता था. मृतक बहन की शादी के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से पढ़ाई छोड़ कर मजदूरी करने का निर्णय लिया और वह पंजाब के चीनी मिल में काम करता था. बताया जाता है कि पंजाब में ही राजू बाइक से गुजरने के दौरान असंतुलित होकर गिर गया और पीछे से आ रही एक बड़ी वाहन ने उसे कुचल दिया. इस घटना उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर बुधवार को एम्बुलेंस से मृतक को घर पहुंचा दिया. मौके पर उपस्थित लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मृतक परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग की.सड़क दुर्घटना में घायल चौकीदार की इलाज के दौरान हुई मौततेघड़ा. 28 मार्च को तेघड़ा थाना क्षेत्र में ड्यूटी जाने के क्रम में मोटरसाइकिल सवार चौकीदार सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. घायल चौकीदार की पहचान तेघड़ा थानाक्षेत्र के रामपुर निवासी सुकन पासवान का 44 वर्षीय पुत्र संजीव पासवान के रूप में हुआ है. लोगों ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल चौकीदार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मंगलवार की देर रात चौकीदार की मौत हो गई. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक तेघड़ा थाना में चौकीदार के रूप मे पदस्थपित था. सड़क दुर्घघटना में घायल चौकीदार का मंगलवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गया. पुलिस ने मंगलवार की देर रात शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आगे की कारवाई में जुट गयी है. वहीं मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है