10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छापेमारी में 746 ग्राम स्मैक व 46410 नकद के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्मैक के बड़े कारोबार का खुलासा किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 746 ग्राम स्मैक, मोबाइल, घड़ी सोने का मंहगा चेन, ब्रेसलेट, अंगूठी, तराजू, बाइक एवं 46410 रुपया के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.

बेगूसराय. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्मैक के बड़े कारोबार का खुलासा किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 746 ग्राम स्मैक, मोबाइल, घड़ी सोने का मंहगा चेन, ब्रेसलेट, अंगूठी, तराजू, बाइक एवं 46410 रुपया के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक सवार एक युवक हेमरा रोड स्थित हनुमान मंदिर के बगल वाले गली में स्मैक बेच रहा है, तुरंत कार्रवाई की जाए तो उसे रंगे हाथ पकड़ा जा सकता है. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस टीम, जिला सूचना इकाई एवं टाइगर मोबाइल ने मेरे नेतृत्व में छापेमारी कर दिया.पुलिस के पहुंचते ही एक युवक बाइक से भागने लगा. जिसे पुलिस टीम ने खदेड़ कर पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपने को मंसूरचक थाना क्षेत्र के नवटोल का रहने वाला आलोक कुमार उर्फ शिवम बताया. वह नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड विशनपुर में किराए के मकान में रहता था. तलाशी के दौरान उसके पास से 116 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि दोस्त के साथ मिलकर स्मैक का कारोबार करता है. दोस्त भी कुछ देर पहले तक साथ में था, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही भाग गया है। इसकी निशानदेही पर किराए के मकान में तलाशी लिया गया. वहां से 630 ग्राम स्मैक, 46410 रुपया, 6 मोबाइल, हाथ का 4 घड़ी, एक सोने का भारी चेन, सोने का एक ब्रेसलेट, सोने का तीन अंगूठी, एक बाइक, 1.225 लीटर विदेशी शराब एवं एक मिनी इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया. आलोक कुमार उर्फ शिवम स्मैक का खुदरा विक्रेता नहीं, बल्कि बड़ा कारोबारी है. आलोक उर्फ शिवम 2020 में हथियार के साथ पकड़ा कर जेल जा चुका है. यह गंजा एवं स्मैक की तस्करी करने में शामिल था. इतने बड़े पैमाने पर स्मैक बरामद होने से लगता है कि यह खुदरा नहीं, बड़ा कारोबारी है. इसके सिंडिकेट का खुलासा होगा. पूछताछ में कुछ खुलासे हुए हैं, जिस पर कार्रवाई चल रहा है. इसमें और लोग भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel