बखरी (नगर). शुक्रवार को सेंट पॉल मॉडर्न स्कूल, बखरी में महान भारतीय वैज्ञानिक सीवी रमन की जयंती एवं कैंसर जागरूकता दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया. जिस में महान वैज्ञानिक सीवी रमन की जयंती उनके तैल-चित्र पर फूल-माला एवं पुष्पांजलि अर्पित कर मनायी गयी. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच हाउस वाइज भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें निर्णायक आकाश सर ने रमन हाउस की आस्था कुमारी को विजेता घोषित किया. उक्त अवसर पर स्कूल निदेशक दानेश्वर यादव ने सीवी रमन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि मन में प्रश्न पैदा करने वाले छात्र-छात्राएं जीवन में कुछ कर दिखाते हैं. इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक मनीष झा ने भी छात्र-छात्राओं के बीच डॉ रमन के जीवन, उनके वैज्ञानिक योगदान और ‘रमन प्रभाव’ के बारे में विस्तृत जानकारी दी. प्रार्थना-सभा में ही दर्जनों छात्र-छात्राओं के द्वारा पोस्टर-प्रदर्शनी के माध्यम से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक विशेष प्रस्तुति भी दी गयी. अपने सम्बोधन में स्कूल निदेशक दानेश्वर यादव ने छात्र-छात्राओं को आगाह किया कि वह प्रकृति से मिलकर रहें. अपने सही खान-पान का ख्याल रखें. कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों ने छात्रों को संदेश दिया कि वे विज्ञान और स्वास्थ्य दोनों के प्रति जागरूक रहें और समाज में सकारात्मक योगदान दें. इस अवसर पर मंच संचालन शिक्षक राजेश कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन स्कूल प्राचार्य ओम प्रकाश चौधरी ने किया. मौके पर शिक्षक अजीत कुमार, गिरीश झा, विवेक कुमार, गीतांजलि कुमारी, अल्पना कुमारी, गीतांजलि राय, अमरजीत कुमार, नेहा छेत्री, रामनन्दन अज्ञानी, अल्पना कुमारी, मधु कुमारी, नंदनी केशरी, अशरफ अली फातमी, दीपक पाठक, नंदन शर्मा, स्वाति कुमारी, चन्द्रशेखर झा, शैलेन्द्र छेत्री, प्राणीका तमांग, रोहित कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

