24 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा दशहरा पर अयोध्या गंगा घाट पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध अयोध्या मिथिला गंगा घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित काशी के महापंडितों के द्वारा वैदिक रीति रिवाज से भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा.

तेघड़ा. गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध अयोध्या मिथिला गंगा घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित काशी के महापंडितों के द्वारा वैदिक रीति रिवाज से भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा. उक्त बातें पूर्व डीएसपी सुनील कुमार ने अयोध्या मिथिला गंगा घाट पर कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों के साथ हुई बैठक में कहा. बैठक की अध्यक्षता पूर्व डीएसपी सुनील कुमार एवं संचालन विवेक गौतम ने किया. बैठक में तय किया गया कि पांच जून को गंगा दशहरा के अवसर पर अयोध्या मिथला गंगा घाट पर शाम चार बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा और संध्या सात बजे काशी के विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक रीति रिवाज के साथ मां गंगा की आरती की जाएगी. इस कार्यक्रम के लिए 21 सदस्य टीम का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व डीएसपी सुनील कुमार को अध्यक्ष, विवेक गौतम को सचिव और पुतुल कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया. सदस्य में चंद्रभूषण सिंह, अमित कुमार उर्फ लखपति, दयाशंकर सिंह उर्फ बाबा, सौरव कुमार, बबलू सिंह ,बम बम सिंह, रणजीत सिंह, हरे राम पंडित ,अजय सिंह,अर्जुन सिंह, अमरजीत सहनी, विनोद सहनी सहित अन्य लोगों को सदस्य बनाया गया. तेघड़ा के सुप्रसिद्ध अयोध्या मिथला गंगा घाट पर गंगा दशहरा को लेकर लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान को लेकर आते हैं. बेगूसराय के विभिन्न प्रखंड तेघड़ा, बछवाड़ा, भगवानपुर, मंसूरचक सहित समस्तीपुर, दरभंगा और मिथिला के क्षेत्र से भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel