मटिहानी. शाम्हो-मटिहानी पुल निर्माण में वादा खिलाफी को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाम्हो अकहा कुरहा अंचल परिषद की ओर से प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने आक्रोशपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया गया. कॉ रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए पूर्व एमएलसी कॉ उषा सहनी ने कहा कि झूठ बोलकर वोट लेना जनतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है. लंबे समय से शाम्हो की जनता के भावना के साथ खिलवाड़ किया गया है, जो अपने आप में एक बड़ा अपराध है. ऐसे नेता या पार्टी के साथ वही व्यवहार करना चाहिये जो एक अपराधी के साथ किया जाता है. यह पुल मात्र यातायात का साधन नहीं, बल्कि इस इलाके के लिए विकास का द्वार खुलने के समान था. इसका सकारात्मक प्रभाव यहां के शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और खेती पर पड़ना तय था. यहीं सोचकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के वादा पर भरोसा करते हुए यहां का जनता ने गिरिराज सिंह को जीताने का काम किया. राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि हमारे पास द्रोपती की सारी है जितना खींचना हो खींच लो. राशि की कोई कमी नहीं है. यहां तक कहा गया की 4400 करोड़ की लागत से यह पुल बनेगा. लोकसभा चुनाव समाप्त होने के एक महीना के भीतर इस कार्य का शुभारंभ हम करेंगे. गडकरी जी के नजर में हम सब द्रोपती हैं. वो कृष्ण बनकर लाज बचाने आये थे. गडकरी रूपी कृष्ण पर दुशासन भारी पड़ गया. अब उनको बताना चाहिए कि वह दुशासन कौन है ? हिंदू हृदय सम्राट कहलाने वाले माननीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से हम पूछना चाहते हैं कि जब शाम्हो अकहा कुरहा प्रखंड में एक घर भी मुसलमान का नहीं है तो फिर यहां तो आपको खुले दिल से विकास का कार्य करना चाहिए था. यहां की जनता के साथ ऐसा छल क्यों किया जा रहा है ? अंचल मंत्री कामरेड अशोक सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के द्वारा अंचलाधिकारी को एक सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. धरना को अकबरपुर बरारी पंचायत के सरपंच दिलीप कुमार सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष नित्यानंद यादव, पूर्व प्रखंड प्रमुख राजीव पासवान, एसएसबी- 1 के सरपंच राकेश यादव, एसएसबी- 2 के पूर्व सरपंच जालेश्वर यादव, रामनंदन यादव, राम बालक पासवान, इंद्रदेव यादव, रामचंद्र सिंह, हरेराम सिंह ,रामबरन यादव, युवा नेता सुमन कुमार ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

