बेगूसराय. 14 नवंबर को सुबह आठ बजे से विधानसभा चुनाव मतगणना का कार्य शुरू हो जायेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारी कर ली गयी है. मतगणना स्थल बाजार समिति में दो प्रवेश द्वार बनाये गये हैं. मतगणना स्थल जाने वालों की सघन तलाशी व परिचय पत्र जांच के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि मतगणना का कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करवाना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. मतगणना स्थल आने-जाने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर पन्हांस चौक से बाजार समिति तक सड़क के बीचोबीच बैरिकेडिंग की गयी है, जिससे कि राहगीरों व आने जाने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
पोस्टल बैलेट की होगी पहले गिनती
14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव मतगणना का कार्य कृशि उत्पादन बाजार समिति में सुबह 08ः00 बजे से आयोजित की जायेगी. शुरूआत में पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जायेगी. जानकारों की माने तो पहला रुझान सुबह 10ः30 बजे से आना शुरू हो जायेगा. वहीं दोपहर बाद जीत-हार सामने आने शुरू हो जायेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.विजय जुलूस पर रहेगी रोक
बिहार विधानसभा चुनाव का मतगणना 14 नवंबर को बाजार समिति में आयोजित की जायेगी. इस दौरान विजय जूलुस, आतिशबाजी करना, शस्त्र प्रर्दशन करना, अन्य प्रत्याशियों के विरुद्ध आपत्तिजनक नारे लगाना आदि पर पूरी तरह से रोक रहेगी. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि कोई भी राजनीतिक दल ऐसा कार्य न करें, जिससे कि शांति व्यवस्था भंग हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

