भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहरीपुर पंचायत के नवटोल वार्ड नंबर नौ में एक महिला ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान नवटोल निवासी सुरेश पासवान की करीब 21 वर्षीय पुत्री क्रांति देवी के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि मृतक क्रांति घर में अकेली थी, पिता सुरेश मजदूरी करने के लिए गये थे. इधर कुछ दिनों से वह मायके में रह रही थी, परिजनों में बताया कि मृतक की शादी थाना क्षेत्र के जोकिया निवासी गौतम पासवान से करीब तीन साल पहले हुआ था. पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद रहा करता था. जिससे तंग आकर गुरुवार को क्रांति ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना में बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के चीख व चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, एसआइ शोभा कुमारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजकर मामले की छानबीन में जुट गये. मारपीट में पति-पत्नी जख्मी, प्राथमिकी दर्ज नावकोठी. थाने के इनैया में मारपीट में पति-पत्नी दोनों जख्मी हो गये. उनका इलाज पीएचसी में करने के पश्चात बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर किया गया है. घटना पिछले 29 अप्रैल की बतायी गयी. इनैया निवासी कारु तांती ने थाने में आवेदन देकर थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगायी है. उसने दिये गये आवेदन में कहा है कि कारी दास और उसके पुत्रों गोवन कुमार और अंकित कुमार ने मिलकर उसको और उसकी पत्नी टूना देवी को लाठी, डंटे, ईंट पत्थर से मारपीट कर सर फोड़ दिया. उसकी गले की सोने की चकती भी ले लिया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कांड अंकित कर अग्रेत्तर कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

