15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का किया काम : मंजू वर्मा

छौड़ाही प्रखंड की एकंबा पंचायत में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष रामप्रकाश सहनी ने की.

बेगूसराय/छौड़ाही. छौड़ाही प्रखंड की एकंबा पंचायत में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष रामप्रकाश सहनी ने की. संचालन प्रखंड अध्यक्ष रामनरेश आजाद ने किया. जदयू जिला अध्यक्ष रूदल राय ने कहा कि बिहार के ख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में न्याय के साथ विकास कर रहे हैं. पिछड़ा, अतिपिछड़ा, महिला वर्ग, युवा वर्ग, दलित शोषित पीड़ित की आवाज बनकर इस समाज का राजनीतिक विकास, सामाजिक विकास और शैक्षणिक विकास कर रहे हैं. युवाओं के लिए राज्य में खेलो का विकास के लिए वर्ष 2024 में राज्य में नये खेल विभाग का गठन किया. पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि 2005 के पहले महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनके विकास पर कोई काम नही किया गया. 2005 के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं को रोजगार एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए कई काम किये हैं और काम रहें हैं. अब महिलाएं अपनी मेहनत से बिहार के प्रगति के साथ साथ अपने परिवार की स्थिति को भी मजबूत कर रही है. जदयू नेता बिहार प्रदेश राजनीतिक सलाहकार सदस्य डॉ प्रवीण कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के सभी तबको का विकास किये हैं. जदयू जिला प्रवक्ता अरुण कुमार महतो ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2023 में जातिगत आधार गणना करायी. जिसमें लोगों की आर्थिक स्थिति की जानकारी ली गयी. जिसमें 94 लाख अत्यंत गरीब परिवार पाये गये. इनलोगो को रोजगार हेतु लघु उद्यमी योजना के तहत दो-दो लाख रुपये सहायता प्रदान की जा रही है. कार्यक्रम में उपस्थित जदयू नेता तेतर साहनी , मीडिया सेल अध्यक्ष मोनू पटेल, किसान प्रकोष्ट प्रदेश महासचिव विकास कुशवाहा, विपिन मिश्रा, मुकेश राय, युवा प्रखंड अध्यक्ष मो शाकिब आलम, पूर्व मुखिया सुरेश राम, बीरबल ठाकुर, अमिताभ बच्चन पटेल सहित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel