बेगूसराय. तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरौनी प्रखण्ड में मल्हीपुर दक्षिण एवं सिमरिया 01 पंचायत में वार्डवार एवं बूथ स्तरीय बैठक अत्यंत उत्साह, प्रतिबद्धता और संगठनात्मक ऊर्जा के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष दशरथ निषाद और संचालन जदयू बरौनी प्रखंड अध्यक्ष शम्भू सिंह ने किया. बैठक के मुख्य उद्देश्य संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त एवं मजबूत बनाना है, बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करना, आगामी चुनावी एवं राजनीतिक रणनीतियों पर विचार-विमर्श करना, और बूथ जीतो चुनाव जीतो. वहीं कार्यकर्ताओं की जोशपूर्ण भागीदारी, अनुशासन और एकजुटता ने इस बैठक को अत्यंत प्रेरक और ऊर्जावान स्वरूप प्रदान किया. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि हम बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करेंगे और जनसंपर्क को नई गति प्रदान करेंगे. बैठक को संबंधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का सर्वांगीण विकास हुआ और विश्व के मानचित्र पर बिहार का नाम दर्ज कराया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में राष्ट्र की शक्ति देश की आधी आबादी महिलाओं को राजनीतिक भागीदारी देने के साथ साथ आरक्षण देकर सरकारी नौकरी के सभी क्षेत्रों में पहुंचाने का काम किया है. साथ ही युवाओं को रोजगार देने तथा वृद्ध जन सहित सामाजिक सुरक्षा के सभी पेंशनधारियों का 700 रूपया से बढ़ाकर 1100 रुपया कर एक बरा सहारा देने का काम किया है. वहीं विधानसभा प्रभारी सुनील भारती ने कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पार्टी ,संगठन को मजबूत करेंगे और जनसंपर्क को नई गति प्रदान करेंगे। हर बूथ पर सामाजिक समीकरण का ख्याल रखने वाली जदयू पहली पार्टी है. वहीं बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष पूर्व एमएलसी रुदल राय, विधानसभा प्रभारी सुनील भारती, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष मीडिया सेल मोनू पटेल, जिला उपाध्यक्ष देव कुमार, रामनरेश सिंह, इंद्रजीत चंद्रवंशी, नगर परिषद बीहट जदयू अध्यक्ष शतीश कुमार उर्फ विक्रम, पंचायत अध्यक्ष नरेश सिंह, दशरथ निषाद सहित सैकड़ों की संख्या में सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित साथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है