34.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

वार्ड पार्षद संघर्ष समिति ने बैठकर मुख्य पार्षद के दावा को नकारा

दरअसल विगत 28 मार्च को नगर परिषद बीहट की मुख्य पार्षद बबीता देवी ने अपने कार्यकाल में नगर परिषद क्षेत्र की साफ-सफाई से लेकर अन्य विकास कार्य कराने का दावा एक प्रेस वार्ता के दौरान किया था.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बीहट. नगर परिषद बीहट के विकास को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दरअसल विगत 28 मार्च को नगर परिषद बीहट की मुख्य पार्षद बबीता देवी ने अपने कार्यकाल में नगर परिषद क्षेत्र की साफ-सफाई से लेकर अन्य विकास कार्य कराने का दावा एक प्रेस वार्ता के दौरान किया था. जिसे एक सिरे से नकारते हुए बुधवार को नप बीहट के पुराने कार्यालय परिसर में नप बीहट के वार्ड पार्षद संघर्ष समिति की प्रेस वार्ता में वार्ड पार्षद संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि मुख्य पार्षद आम जनता और वार्ड पार्षद को गुमराह कर रही है. पिछले दस वर्षों में जितना विकास कार्य किए गए उसके हिसाब से दो वर्ष में वैसा एक भी विकास कार्य नहीं किया गया है. अगर किया गया है तो मुख्य पार्षद सार्वजनिक करें. सिर्फ सरकारी राशियों का बंदरबांट किया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्य पार्षद सिर्फ वार्ड पार्षद को आरोपित करने का काम कर रही है. उनके द्वारा आवास योजना,पेंशन योजना सहित अन्य किसी भी योजनाओं की जानकारी वार्ड पार्षद को नहीं दी जाती है. उन्होंने कहा मुख्य पार्षद किसी भी वार्ड का निरीक्षण नहीं करती है. जबकि प्रेस वार्ता में साफ सफाई कार्य का निरीक्षण हर वार्ड में जाकर करने का दावा उन्होंने किया है जो सरासर गलत है. मुख्य पार्षद का तानाशाही रवैया है जारी है. वार्ड पार्षद खुशबू कुमारी, रुन्नी कुमारी, सोनम कुमारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ड में नल जल योजना नहीं है. ना ही वार्ड में कोई विकास कार्य किया जा रहा है. बोर्ड की बैठक तक समय पर नहीं बुलाती है और ना ही बोर्ड की बैठक में किसी भी वार्ड पार्षद को बोलने देती है. वहीं अन्य पार्षदों ने कहा मुख्य पार्षद अपनी पीठ खुद थपथपा रही है. जबकि सच्चाई यह है कि मुख्य पार्षद 27 माह में मात्र सात सामान्य बोर्ड की बैठक कर सकी है. विकास के नाम पर लूट मची हुई है. कहा कि 27 वार्ड पार्षदों का हस्ताक्षर युक्त पत्र कार्यपालक पदाधिकारी को देकर नप बीहट की सामान्य बोर्ड की बैठक अविलंब आहूत करने की मांग की गयी है. वहीं आरोप लगाया गया कि नप बीहट में भ्रष्टाचार चरम पर है. साइनिंग बोर्ड, ठेला सहित अन्य सामग्री की खरीदारी अधिक दर पर किया गया है,जिसकी जांच की जानी चाहिए. बैठक में अन्य पार्षद और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel