27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय में आज से 12 तक होगा चेस टूर्नामेंट

बेगूसराय के रमजानपुर स्थित दून पब्लिक स्कूल में आज स्टेट लेवल अंडर-11 चेस टूर्नामेंट का उद्घाटन होगा.

बेगूसराय. बेगूसराय के रमजानपुर स्थित दून पब्लिक स्कूल में आज स्टेट लेवल अंडर-11 चेस टूर्नामेंट का उद्घाटन होगा. यह प्रतियोगिता 12 जून तक चलेगी. टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए अकादमी सलाहकार संजीव कुमार ने बताया कि बिहार राज्य (अंडर 11) बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता के लिए अब तक 100 से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें करीब 70 लड़के और 30 लड़कियां हैं. खिलाड़ी ऑन स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन कराने वालों में 10 लड़के और 5 लड़कियां रेटेड खिलाड़ी हैं. प्रतिदिन 2 राउंड की प्रतियोगिता खेली जाएगी. प्रतियोगिता में करीब 7 या 9 राउंड के कुल मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट जीतने पर दोनों वर्गों में चैंपियन बनने वाले और फर्स्ट रनर अप नेशनल अंडर-11 चेस चैंपियनशिप के लिए बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे.

नेशनल प्लेयर विष्णु वैभव भी ले रहे भाग

संजीव कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य के लगभग 20 जिलों से ज्यादा के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में नेशनल प्लेयर बेगूसराय निवासी विष्णु वैभव भी भाग ले रहे हैं. विष्णु वैभव ने हाल ही में ओडिशा में संपन्न हुए अंडर-7 नेशनल चेस टूर्नामेंट में पांचवां स्थान हासिल किया था.

दून पब्लिक स्कूल में रहने व भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था

संजीव कुमार ने बताया कि प्रतिभागियों के ठहरने और भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था दून पब्लिक स्कूल द्वारा की गई है. इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक गणेश कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. देर शाम से खिलाड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. 9 जून को टूर्नामेंट का उद्घाटन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel