9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : नावकोठी पंचायत में 34 स्थानों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे

नावकोठी पंचायत में अब तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी शुरू हो गयी है. कुल 34 सीसीटीवी कैमरे से पूरी नगर पंचायत की निगरानी होगी.

नावकोठी. नावकोठी पंचायत में अब तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी शुरू हो गयी है. सोमवार को थाना परिसर में एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ, बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय, मुखिया राष्ट्रपति कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कैमरा संचालन का उद्घाटन किया. पंचायत के 13 वार्डों में प्रमुख स्थानों पर कुल 34 कैमरे लगाये गये हैं, जिनमें नावकोठी बाजार, चांदनी चौक, चौबट्टा, आयुर्वेदिक औषधालय, शिव मंदिर, हाइस्कूल, सीताराम पुस्तकालय चौक, थाना चौक, बैंक आदि शामिल हैं. एसडीओ सौरभ ने इसे नगर निगम के तर्ज पर एक जनोपयोगी पहल बताते हुए कहा कि इससे विधि-व्यवस्था संधारण में सहायता मिलेगी. उन्होंने मुखिया राष्ट्रपति कुमार की दूरदृष्टि और प्रयास की सराहना करते हुए अन्य पंचायत प्रतिनिधियों से भी ऐसी पहल करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी. मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने बताया कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसकी शुरुआत 15वें वित्त आयोग की राशि से की गयी है. उन्होंने कहा कि अब पंचायत के बैंक, डाकघर, पीएचसी, आयुर्वेदिक अस्पताल, थाना, शिक्षण संस्थान, धार्मिक स्थल, खेल मैदान, चौक-चौराहों सहित कई स्थानों पर 24 घंटे निगरानी संभव हो गयी है. इससे चोरी, छिनतई, छेड़छाड़, महिला सुरक्षा, गैरकानूनी गतिविधियों और दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा. इस अवसर पर सर्किल इंस्पेक्टर आनंद कुमार, सीओ सूरज कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी निधि प्रिया, सीडीपीओ मोनिका रानी, अपर थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद, सब इंस्पेक्टर कुंदन रजक सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel