बेगूसराय. साहेबपुरकमाल थाना अंतर्गत संदलपुर निवासी हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ विकास का अपहरण कर हत्या करने के मामले मे पुलिस प्रशासन की लापरवाही एवं सरकार की उदासीनता को लेकर जिला तैलिक साहु सभा बेगूसराय की ओर से जीडी कालेज से शहीद स्थल तक कैंडल मार्च किया गया. इस आयोजन मे बिहार तैलिक साहु सभा के उपाध्यक्ष राम चरित्र साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र साहू, जिला उपाध्यक्ष राम साह, शिवदयाल अधिवक्ता, पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, जिलाध्यक्ष राजेश रौशन, पवन गांधी, के के गुप्ता, उपेंद्र साह, अशोक कुमार, दिव्यरंजन, प्रदीप कुमार, स्नेही इन्टरनेशनल के अध्यक्ष देवेन्द्र साह एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित हुए. इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि तीन जून मंगलवार को राकेश उर्फ विकास हत्याकांड के विरोध मे जिलाधिकारी के समक्ष समाहरणालय के दक्षिणी गेट पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है