8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थम गया प्रचार, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला प्रशासन तैयार

मंगलवार की शाम बिहार विधान सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार थम गया.

बेगूसराय. मंगलवार की शाम बिहार विधान सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार थम गया. प्रचार थमते ही जिला प्रशासन भी मतदान की तैयारियां पूरी कर ली है. कारगिल विजय सभा भवन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि बेगूसराय के सात विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. 06 नवंबर की सुबह 07 बजे से शाम के 06 बजे तक 21 लाख 40 हजार 977 मतदाता मतदान करेंगे. डीएम ने कहा कि 04 नवंबर की शाम 06 बजे से लेकर 06 नवंबर की शाम 06 बजे तक जिले में साइलेंस पीरियड लागू हो गया है. इस दौरान निर्वाचन क्षेत्र में उपस्थित ऐसे राजनीतिक कार्यकर्ता जो उस क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, उनकी उपस्थिति पर प्रतिबंध है. साथ ही साथ एक जगह पांच से अधिक लोगों के एक साथ एकत्रित होने एवं आवाजाही करने पर भी रोक लगा दी गयी है.

आज मिलेगा इवीएम और वीवीपैट

बेगूसराय में प्रथम चरण में 06 नवंबर को होने वाले मतदान के लिये 05 नवंबर के दिन सभी पोलिंग पार्टी को डिस्पेच सेंटर पर ईवीएम व वीवीपैट उपलब्ध कराया जायेगा. डीएम ने कहा कि ईवीएम व वीवीपैट ले जाने वाले वाहनों में जीपीएस लगे होंगे. जिसे लाइव ट्रैक किया जा सकेगा. वहीं जीपीएस मोनेटरिंग के लिये कारगिल विजय सभा भवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिस वाहन से पोलिंग पार्टी अपने निर्धारित बूथ पर जाएंगे, उसे उसी वाहन से वापस आना भी है.

शाम के पांच से रात आठ बजे तक ट्रैफिक रहेगा ब्लॉक

बाजार समिति में बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम व वीवीपैट जमा करने के लिये एसएच-55 को शाम के 5 बजे से रात के 08 बजे तक ब्लॉक रखा जायेगा, ताकि पोलिंग पार्टियों की गाड़ी जाम की वजह से कहीं न फंसे और सुरक्षित जमा कराया जा सकें. वहीं डीएम ने कहा कि 22 बूथ को महिला मतदान कर्मियों के द्वारा संचालित किया जायेगा. जबकि 07 बूथ को यूथ मतदान कर्मियों के द्वारा संचालित होगा. एसडीआरएफ की 06 मोटर बोट से गंगा नदी की पेट्रोलिंग की जायेगी.

मतदान केंद्रों पर रहेंगी मूलभूत सुविधाएं

डीएम ने कहा कि मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. मतदाताओं के पीने के लिये शुद्ध पेयजल, रैंप, शौचालय, शेड, विद्युत आपूर्ति, दिव्यांग मतदाता के लिये व्हीलचेयर समेत अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. इसके अलावे मतदाताओं के मतदान केंद्रों पर मोबाइल संग्रहण की व्यवस्था की गयी है. मतदान केंद्र पर मोबाइल हैंगर, मोबाइल बैग एवं स्वयंसेवक की व्यवस्था की गयी है.

एक नजर में 7 विधानसभा क्षेत्रों के वोटर

कुल वोटर : 21 लाख 40 हजार 977पुरुष मतदाता : 11 लाख 34 हजार 376

महिला मतदाता : 10 लाख 02 हजार 323अन्य वोटर : 38

सर्विस वोटर : 04 हजार 240कुल विधानसभा : 07

कुल मतदान केंद्र : 02 हजार 5 सौ 37मतदान केंद्र स्थल : 01 हजार 151

महिला संचालित बूथ : 22पीडब्लूडी मतदान केंद्र : 07

यूथ मतदान केंद्र : 07

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel