नावकोठी. पीएचसी नावकोठी में दिव्यांगजनों का यूडीआइडी निर्माण हेतु 4 जून को शिविर का आयोजन किया जायेगा.इसकी जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन चौधरी ने दी.उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी नौ पंचायत के चिह्नित 186 दिव्यांग जनों का यूडी आई डी कार्ड का निर्माण होना है. इसके लिए फिजिशियन डाॅ राजीव रंजन चौधरी, आर्थो डा दिवाकर सिंह, नेत्र सहायक हर्ष कुमार तथा पीएचसी के एक नामित चिकित्सक की तैनाती की गयी है.दिव्यांग शिविर में आने वाले दिव्यांग जनों को आधार कार्ड की छाया प्रति तथा दो फोटो साथ लेकर आने की अपील की गयी है. इसके लिए सभी आशा फेसिलिटेटर तथा आशा कार्यकर्ताओं को सूचीबद्ध दिव्यांग जनों से संपर्क कर शिविर में लाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.रजाकपुर पंचायत में 25,पहसारा पश्चिमी पंचायत में 11,समसा में 14,डफरपुर में14 विष्णुपुर में 14,नावकोठी 26,हसनपुर बागर में 28,महेशवाड़ा में 21 पहसारा पूर्वी पंचायत में 31 दिव्यांगजनों का यूडी आई डी कार्ड का निर्माण किया जाना है. इसके अतिरिक्त अन्य दिव्यांग जनों का भी यूडीआइडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है