बखरी (नगर). बखरी में निर्माणाधीन डिग्री कालेज में अगले सत्र से स्नातक की पढ़ाई निश्चित रूप से प्रारंभ हो इस बात को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष कामिनी कंचन राज्यपाल से मिली. श्रीमती कंचन ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपी है. इस दौरान नेत्री के साथ समाजिक कार्यकर्ता राज किशोर राज भी साथ में मौजूद थे. राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि काफी जद्दोजहद के बाद बखरी में डिग्री कालेज का निर्माण हुआ है. जिसमें कार्यालय के लिए भवन निर्माण हो चुका है. चूंकि डिग्री कालेज नही होने से यहां के छात्र छात्राओं को स्नातक की पढ़ाई के लिए बेगूसराय, खगड़िया, रोसड़ा, मंझौल,समस्तीपुर भटकना पड़ता है. अब जब कार्यालय भवन बन चुका है तो यहां शिक्षक व शिक्षेत्तर कर्माचारी की नियुक्ति कर आगामी सत्र के लिए नामांकन प्रारंभ करवाया जा सकता है. जिसके लिए राज्यपाल से शिक्षा विभाग एवं मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा को निर्देशित किए जाने का अनुरोध किया गया है ताकि अगले सत्र में स्नातक का नामांकन प्रारंभ हो सके और छात्र छात्राओं को कही अन्यत्र भटकना भी न पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

