15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

थाना क्षेत्र के रजाकपुर पंचायत के डुमरिया और चमरडीहा के बीच बदिया पुलिया के निकट तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.

नावकोठी. थाना क्षेत्र के रजाकपुर पंचायत के डुमरिया और चमरडीहा के बीच बदिया पुलिया के निकट तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बेगूसराय थाना के रजौड़ा के समीप सथुआ के सियाराम यादव का 25 वर्षीय पुत्र राममूर्ति यादव के रूप में हुई है. मृतक रजाकपुर के संजय यादव का दामाद था. गुरुवार की देर शाम रजाकपुर से डुमरिया बाइक से अकेले जा रहे थे. इसी बीच चमरडीहा से आगे बदिया पुलिया के निकट विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन के ठोकर से गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिरा और दम तोड़ दिया. वहीं वाहन चालक तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गया. जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार, उप प्रमुख नंदकिशोर पासवान, सरपंच प्रतिनिधि शिवनंदन पासवान, राजद नेता अब्दुल कुड्डूस सहित डुमरिया और राजापुर के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन मौके पर पहुंचे. मुआयना करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मृतक की शादी डुमरिया के संजय यादव की पुत्री अंजलि कुमारी से सात माह पूर्व हुई थी. ससुर संजय यादव और फूफा डोमन यादव सहित अन्य परिजन शोकाकुल हैं. पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel