13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Railway Station: बरौनी जंक्शन पर होगा यह नया निर्माण, खत्म होगा 50 सालों का इंतजार

Bihar Railway Station: बेगूसराय के बरौनी जंक्शन के पश्चिमी छोर स्थित गुमटी संख्या-7 बी पर आरओबी निर्माण का टेंडर हो गया है. जानकारी मिली है कि यह मांग करीब 50 वर्ष पुरानी है.

Bihar Railway Station: बेगूसराय के बरौनी जंक्शन के पश्चिमी छोर स्थित गुमटी संख्या-7 बी पर आरओबी निर्माण का टेंडर हो गया है. जानकारी मिली है कि यह मांग करीब 50 वर्ष पुरानी है. इसको लेकर कई बार  धरना-प्रदर्शन, अनशन, वोट बहिष्कार जैसे आंदोलन भी हुए हैं. आखिरकार लोगों की मांग पूरी हो गई. इसके बाद अब गुमटी संख्या-61 स्पेशल पर आरओबी के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.

इतने दिनों में पूरा होगा काम

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुमटी संख्या-7 बी पर 332 मीटर लंबे आरओबी के निर्माण पर 12650.63 लाख रुपये खर्च होंगे. यह निर्माण 30 महीने में पूरा करना होगा. वहीं, गुमटी संख्या -61 स्पेशल पर 226 मीटर लंबे आरओबी निर्माण के लिए 5717.24 लाख रुपये आवंटित हैं. इसका निर्माण कार्य 24 महीने में पूरा किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लगातार उठ रही थी मांग

बता दें कि उक्त गुमटी के प्रायः बंद रहने से लगभग तीन लाख की आबादी को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. करीब पांच दशक से उक्त गुमटी पर आरओबी निर्माण के लिए स्थानीय बुद्धिजीवियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार आवाज उठाई जा रही थी.

इसे भी पढ़ें: Free Ayodhya Trip: अमृत भारत से अयोध्या की मुफ्त यात्रा के साथ नाश्ता भी फ्री, जानिए किस स्टेशन से खुलेगी ट्रेन

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel