बेगूसराय. जिला पंचायत राज पदाधिकारी पदाधिकारी पूजा प्रीतम की अध्यक्षता में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान,भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे 9 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण को लेकर बैठक आयोजित की गयी. जिला पंचायत संसाधन केंद्र, कंकौल में सरकारी एवं प्राइवेट आई टी आई के प्राचार्यों के साथ बैठक में डीपीआरओ ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत आईटीआई. पास आउट छात्र छात्रा को 9 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान,भारत सरकार द्वारा निःशुल्क कराया जा रहा है. जिसमें ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओ की भागीदारी अपेक्षित है. भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में उत्कृष्ट सहयोग करने वाले आइटीआई के प्राचार्य को राष्ट्रीय सौर ऊर्जा दिवस पर सम्मानित किया जाएगा. निसबड एवं एम.एन.आर.ई. डिपार्टमेंट भारत सरकार द्वारा आयोजित सौर ऊर्जा प्रशिक्षण प्राप्त कर बने कुशल उद्यमी बनेंगे. मौके पर आशा सेवा संस्थान समस्तीपुर के सचिव अमित कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान,भारत सरकार एवं एम.एन.आर.ई. डिपार्टमेंट द्वारा चलाए जा रहे सौर ऊर्जा प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मौके पर सरकारी एवं प्राइवेट आई.टी.आई. के प्राचार्य एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद थे. मौके पर समाजसेवी ब्रजेश कुमार,सेल्को सोलर लाइट प्राइवेट लिमिटेड समस्तीपुर के शाखा प्रबंधक यशवंत कुमार राय, विकास कुमार सेल्को सोलर लाइट प्राइवेट लिमिटेड बेगूसरायके शाखा प्रबंधक आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी ब्रजेश कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

