बेगूसराय. बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जी. आर. के. मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), भास्कर हाजरिका, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), हंसराज गणवीर, मुख्य महाप्रबंधक(वित्त) एपी सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (कोर ग्रुप) राजू माशाहारी, सीआइएसएफ कमांडेंट, अनिल ढोंढियाल, डॉ. सुस्मिता प्रकाश, अध्यक्ष जागृति क्लब, महाप्रबंधगण, उप महाप्रबंधक, विनोद कुमार सचिव, ऑफिसर एसोसिएसन, रजनीश रंजन कार्यकारी अध्यक्ष, बीटीएमयू, बरौनी रिफाइनरी विप्स, समन्वयक मीनाक्षी ठाकुर जागृति क्लब के सदस्य एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे. विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों में बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में कर्मचारियों के बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बरौनी रिफाइनरी कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता, कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए नारा प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई. मौके पर हरित आवरण विस्तार और जलवायु कार्रवाई में व्यक्तिगत भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए टाउनशिप निवासियों को 200 पौधे वितरित किए गए. ऑफिसर्स क्लब में सत्य प्रकाश ने विश्व पर्यावरण दिवस प्रतिज्ञा दिलाई और प्लास्टिक प्रदूषण को हराने के प्रति आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य का संकल्प दिलाया. कार्यकारी निदेशक (परियोजना व कोर ग्रुप) संजय रायजादा ने इंडियन ऑयल के अध्यक्ष ए.के. साहनी जी का संदेश सभी से साझा किया. कार्यपालक निदेशक सत्य प्रकाश ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार मनुष्य होने के नाते हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है कि हम अपनी धरती और उसके सभी जीवों के प्रति संवेदनशील हो और उनकी रक्षा करें. इसकी शुरुआत आप सभी एक छोटी पहल से भी कर सकते हैं. साथ ही बिजली और पानी दोनों को बचाए और उनका दुरुपयोग रोकें. इसकी जानकारी बरौनी रिफाइनरी के कॉरपारेट संचार अधिकारी अर्पिता पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है