बखरी. महापर्व छठ को लेकर रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरव एवं एसडीपीओ कुंदन कुमार ने तीनों अंचल एवं प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नगर के आशा पोखर,विश्वबंधु पुस्तकालय तालाब,सलौना,रामपुर स्थित तालाबों,शकरपूरा स्थित बागमती नदी घाट,इटवा छठ घाट,पंचमुहा पुल एवं सलौना रेल ढाला स्थित छठ घाट के अलावा परिहारा,बगरस,चमराही,बहुआरा,नावकोठी,समसा, गढ़पुरा,मालीपुर,हरसैन पुल,सोनमा एवं अन्य जगहों के गंडक नदी एवं तालाब व पोखर स्थित बने छठ घाटों का जायजा लिया.जानकारी देते हुए एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को ब्रेकेटिंग का निर्देश दिया गया है. उनहोंने बताया कि इनके अतिरिक्त व्रतियों की सुविधा के लिए सभी छठ घाटों एवं उनके पहुंच पथ की पर्याप्त साफ-सफाई,रौशनी,चुना ब्लीचिंग आदि के भी निर्देश दिए गए हैं.साथ ही छत घाट पर गोताखोर को रखने के अलावे किसी प्रकार की घटना ना हो इसके लिए तैयार रहने की बात कही गई है.सभी घाटों पर माइक,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है.वही स्थानीय लोगों से बात कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता के तहत ही छठ पर्व मनाने की बात कही गई है.निरीक्षण के दौरान बीडीओ कुमार मुकेश,सीओ राकेश कुमार चौधरी,कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्लचंद्र,थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार,नगर परिषद के जेई दिलीप कुमार,लिपिक राम कुमार सहित गढ़पुरा एवं नावकोठी के बीडीओ,सीओ एवं अन्य अधिकारी उनके साथ थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

