11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शीतकालीन नाट्य कार्यशाला के समापन पर बच्चों ने प्रतिभा से किया मंत्रमुग्ध

मंगलवार को रंगदर्शन आर्ट ग्रुप नोनपुर के बैनर तले नयाटोला सिंहपुर में चल रहे दस दिवसीय शीतकालीन नाट्य कार्यशाला का समापन मुहल्ला रंगमंच के माध्यम से किया गया.

तेघड़ा. मंगलवार को रंगदर्शन आर्ट ग्रुप नोनपुर के बैनर तले नयाटोला सिंहपुर में चल रहे दस दिवसीय शीतकालीन नाट्य कार्यशाला का समापन मुहल्ला रंगमंच के माध्यम से किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष डॉ एमके ठाकुर, साहित्यकार जंगबहादुर ठाकुर, समाजसेवी चन्द्रदेव ठाकुर, समाजसेवी बाबूलाल ठाकुर, अंगिका भाषा के कवि श्यामाकांत ठाकुर मार्गदर्शक मंडल के सदस्य रामानुज ठाकुर एवं संस्था के रंग निर्देशक शशिकांत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. रंग निर्देशक शशिकांत कुमार ने बताया कि नाट्य कार्यशाला में बच्चों को बॉडीमूवमेंट, मंचसज्जा के बारे में, देश के प्रसिद्ध रंगनिर्देशकों, नाटककारों के बारे में पढ़ाया गया. साथ ही लोक संगीत एवं लोक नृत्य के बारे में भी पढ़ाया गया. कार्यशाला में भाग ले रहे बच्चों ने लोक नृत्य झिझिया, कजरी, सामाचकेवा आदि लोक गीत पर लोक नृत्य प्रस्तुत किया. संस्था के अध्यक्ष डॉ एमके ठाकुर ने कहा नाट्य कार्यशाला का महत्व मनोरंजन के साथ शिक्षा, सामाजिक जागरूकता, व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास का विकास के साथ रचनात्मकता और आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देना है. अंगिका कवि श्यामा कांत ठाकुर ने कहा कला, साहित्य और सामाजिक विज्ञान जैसे सभी विषयों को समझने में मदद करता है. कार्यशाला में प्रतिभागी जय भारती, लज्जित कुमार, आंचल, दुर्गा, जया ज्योति, रिमझिम, केशरी, राधिका, आयुषी, वैष्णवी, दुर्गा आदि ने भाग लिया. मौके पर समाजसेवी अरविंद झा, हरिशंकर चौधरी उर्फ़ अजय चौधरी, शंभू पोद्दार, सुधीर राय, मनीष कुमार, अनिल, अमर, गौतम, विशाल, पंडित ठाकुर आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. मंच संचालन शशिकांत कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel