27.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : रसलपुर पंचायत में पारदर्शी ढंग से हुई आशा की चयन प्रक्रिया

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर पंचायत में मंगलवार को आशा की चयन प्रक्रिया को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया. पंचायत भवन परिसर में आयोजित इस सभा की अध्यक्षता मुखिया मुन्ना सहनी ने की. सभा में उपस्थित पीएचसी प्रबंधक आशुतोष गांधी ने चयन प्रक्रिया के नियमों को पढ़कर सुनाया और सभी अभ्यर्थियों व ग्रामीणों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी.

भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर पंचायत में मंगलवार को आशा की चयन प्रक्रिया को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया. पंचायत भवन परिसर में आयोजित इस सभा की अध्यक्षता मुखिया मुन्ना सहनी ने की. सभा में उपस्थित पीएचसी प्रबंधक आशुतोष गांधी ने चयन प्रक्रिया के नियमों को पढ़कर सुनाया और सभी अभ्यर्थियों व ग्रामीणों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी. चयन प्रक्रिया वार्ड संख्या चार, पांच, छह, आठ, नौ और चौदह में पूरी की गयी. वार्ड संख्या चार में कुल छह आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें जितेंद्र कुमार की पत्नी मौसम कुमारी का चयन किया गया. वार्ड पांच में चार आवेदन आये, जिनमें रंजीत कुमार राय की पत्नी मंजू कुमारी चयनित हुईं. वार्ड छह में चार अभ्यर्थियों में से बिरजू पासवान की पत्नी बेबी कुमारी को चुना गया. इसी प्रकार वार्ड आठ में तीन आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें स्व नितेश कुमार की पत्नी सोनी कुमारी का चयन किया गया. वार्ड नौ में दो आवेदन पर स्वर्गीय विभूति भूषण राय की पत्नी कंचन कुमारी को चयनित किया गया. वार्ड चौदह में पांच आवेदन में दिलीप कुमार की पत्नी प्रीति कुमारी को चुना गया. चयन प्रक्रिया के बाद सभी उपस्थित लोगों ने ध्वनि मत से समर्थन किया. मुखिया मुन्ना सहनी ने कहा कि यह चयन पूरी तरह पारदर्शी रहा और सभी सरकारी मानकों का पालन किया गया. मौके पर पंचायत सचिव मंटुष कुमार, बीसीएम सिंधु कुमारी, आशा फैसिलिटेटर रिमू कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण शेखर सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

'वॉर 2' और 'कुली'

ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' में से आपको कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आई?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel