18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आशा को दिया गया माशा एप का विशेष प्रशिक्षण

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गढ़पुरा में आशा को शुक्रवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.

गढ़पुरा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गढ़पुरा में आशा को शुक्रवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. बताया गया कि मुख्यमंत्री डिजिटल मिशन योजना के अंतर्गत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नेहाल फारूक की अध्यक्षता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गढपूरा के सभागार में सभी आशा कार्यकर्ताओं के लिए माशा ऐप का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण का आयोजन पीरामल फाउंडेशन बेगूसराय के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जयंत चौधरी और उनकी टीम सदस्य नव्या (गांधी फेलो) के द्वारा किया गया. बताया गया कि यह कार्यक्रम ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसका मुख्य उद्देश्य आशा कार्यकर्ताओं को डिजिटल तकनीक का कुशल उपयोग सिखाना और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाना है. इसमें मुख्य रूप से माशा ऐप में लॉगिन और डेटा एंट्री की प्रक्रिया, रोगियों के स्वास्थ्य संबंधि जानकारी का सुरक्षित प्रबंधन, टीकाकरण, प्रसव सेवाओं, और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के डिजिटल प्रबंधन करना है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नेहाल फारूक ने बताया कि माशा ऐप का विकास स्वास्थ्य सेवाओं में डेटा प्रबंधन और निगरानी को सरल और सटीक बनाने के लिए किया गया है. इस ऐप से आशा कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, प्रसव पूर्व और पश्चात देखभाल जैसी महत्वपूर्ण जानकारी को आसानी से रिकॉर्ड और साझा कर सकती हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग को रियल-टाइम डेटा प्राप्त होता है और त्वरित निर्णय लिए जा सकता है. इधर प्रशिक्षण में भाग लेने वाली कई आशा कार्यकर्ताओं ने इस एप्प को उपयोगी और समय की बचत करने वाला बताया. आशा कार्यकर्ता ने कहा कि अब हमें मैनुअल डेटा संकलन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. एप्प के माध्यम से हम तुरंत और सटीक जानकारी अपडेट कर सकेंगे जिससे हमारा कार्य अधिक प्रभावी हो जायेगा. स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य सभी आशा कार्यकर्ताओं को समय-समय पर डिजिटल प्रशिक्षण देकर नयी तकनीकों के उपयोग में दक्ष बनाना है ताकि वे स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार ला सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel