23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलाकारों ने लोगों जंगल बचेगा, तभी प्रकृति बचेगी के प्रति किया जागरूक

भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी की नाट्य प्रस्तुति बल्लू हाथी का बाल घर का मंचन किया गया.

बरौनी. भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी की नाट्य प्रस्तुति बल्लू हाथी का बाल घर का मंचन किया गया. 30 दिवसीय प्रस्तुति नाट्य कार्यशाला के समापन पर राजकीयकृत मध्य विद्यालय बारों में दिविक रमेश द्वारा लिखित नाटक बल्लू हाथी का बाल घर एवं ऋषिकेश कुमार द्वारा निर्देशित नाटक का मंचन किया गया. सहायक निर्देशन ऋषि कुमार, प्रकाश संयोजन आकाश कुमार व संगीत राजेश कुमार ने किया. नाटक की मूल कहानी जंगल और जानवर की बचाने की लड़ाई जानवर ख़ुद लड़ते हैं. जंगल बचेगा तब ही जीव जंतु बचेंगे. आज हम अपनी सुविधा के लिए जंगलों को काटते जा रहे हैं. और जानवर बेघर होते जा रहे हैं जंगल बचेगा तब प्रकृति भी बचेगी. और हम इंसान भी. नाटक के माध्यम से यह भी दिखाया गया की जानवर भी इंसानों से प्यार करते हैं. हाथी बूढ़ा हो जाने पर सभी जानवरों के बच्चों को कहानी और खेल खेल में उनका ध्यान रखते हैं. हाथी की भूमिका निभाने वाले कलाकार कंचन ने यह अभिनय के माध्यम से दिखाया कि इंसान जब बूढ़ा हो जाता है तो घर वाले उन्हें दरकिनार कर देते हैं. असल जिंदगी में बूढ़ा इंसान ही बच्चों को कहानी और गीत सुनाकर बच्चों का मनोरंजन करते है. नाटक की मुख्य भूमिका में हाथी राधा कुमारी हाथी- 2 कंचन कुमारी, शेर राजा आयुष कुमार, बंदर आयुष कुमार, कृष्णा कुमार बंदर, प्रशांत कुमार, खरगोश (मंत्री) राजलक्ष्मी कुमारी, भाभी आकाश कुमार, आदमी धर्मवीर कुमार, आदमी का बच्चा मौसम कुमारी, प्रियंका कुमारी सिपाही सीटू कुमार ,सुमित कुमार बिल्ली, आरुषि घोडा, सौरभ लोमड़ी, आनंद चूहा, शैंपू अन्य जानवर परी, लव, नाजुक थी. नाटक नृत्य संयोजन साक्षी कुमारी, मेकअप आंचल कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर विजेंद्र कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डाॅ कुंदन कुमार ने किया. इस अवसर पर विद्यालय प्रधान विजय कुमार, प्रमोद सिंह, पिंटू कुमार, सोनू कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel