13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

24 घंटे बाद सेना के जवान का शव बरामद, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुई अंत्येष्टि

लगभग 24 घंटे बाद स्नान करने के दौरान गंगा नदी के पानी भरे ढाब में डूबे इंडियन आर्मी के जवान सौरभ कुमार उर्फ सोनू (27) का शव बरामद कर लिया गया.

मटिहानी. लगभग 24 घंटे बाद स्नान करने के दौरान गंगा नदी के पानी भरे ढाब में डूबे इंडियन आर्मी के जवान सौरभ कुमार उर्फ सोनू (27) का शव बरामद कर लिया गया. काफी कोशिश के बाद छोटे पुल के नीचे पाइप में फंसे शव को निकाल लिया गया है. मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी लवहरचक निवासी स्व. शैलेश सिंह का पुत्र सौरव कुमार उर्फ सोनू का शव मिलते ही परिवार के साथ-साथ पूरे इलाके में शोक की लहर छा गयी. सेना के जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद जवान के शव को अंत्येष्टि के लिए गंगा घाट ले जाया गया. स्नान के दौरान गहरे पानी में सौरभ के डूब जाने के कुछ ही मिनट के बाद जब भाई और दोस्तों ने नहीं देखा तो खोजबीन करना शुरू किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका, गड्ढे में पानी अधिक था. जिसके कारण भाई और साथी भी अधिक खोजने की भी हिम्मत नहीं कर सके. डूबने के करीब 3 घंटे बाद पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कल शाम तक काफी खोजबीन किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. मंगलवार को सिमरिया से आए गोताखोर अनिल कुमार, भरत कुमार एवं तेतरी निषाद जब खोजबीन शुरू किया तो इस गड्ढे के छोटे पुलिया के नीचे पाइप में शव फंसा मिला. उसके बाद काफी कोशिश कर शव को निकला गया. शव मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा परिजनों में कोहराम मच गया. शव मिलने की सूचना पाते ही मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, पूर्व मेयर संजय कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, भाजपा नेता अमरेन्द्र कुमार अमर, कृष्ण मोहन पप्पू एवं मृत्युंजय कुमार वीरेश सहित सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी.

काफी मिलनसार था सौरभ कुमार :

मृतक सौरभ कुमार उर्फ सोनू काफी मिलनसार युवक का था. जिसके कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण और साथी भी अंतिम दर्शन करने सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक के चाचा भाजपा नेता रौनक कुमार ने बताया कि छुट्टी में घर आया सौरभ आज ही वापस लौट लौटकर भारत माता की सेवा करने जाने वाला था लेकिन भगवान को यह मंजूर नहीं हुआ. परिवार के सदस्यों की चीत्कार से उपस्थित लोगों की आंखें भी नम हो जा रही थी. सबों के मुंह से यही निकल रहा था कि हे भगवान अनर्थ हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel