साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में एन एच 31 पर रेलवे ओवरब्रिज के समीप पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार हथियार तस्कर को भारी मात्रा में अर्धनिर्मित पिस्टल और गोली के साथ साथ हथियार निर्माण में उपयोग होने वाले सामान के साथ दबोच लिया और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेगूसराय के अनुसार गुरुवार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक हथियार तस्कर खगड़िया जिला के जंगली टोला से हथियार लेकर बेगूसराय की ओर जाने वाला है. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साहेबपुरकमाल थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार, पीटीसी संजय कुमार एवं सशत्र बल और डीआइयू बेगूसराय की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए रघुनाथपुर रेलवे ओवरब्रिज के समीप वाहन चेकिंग शुरू किया गया.
खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जंगली टोला निवासी है हथियार तस्कर
कुछ देर बाद खगड़िया की तरफ से एक बाइक पर सवार युवक पुलिस को देख कर पहले ही गाड़ी रोक कर वापस लौटने की कोशिश करने लगा. संदेह होने पर पुलिस द्वारा उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया गया और बाइक की डिक्की की तलाशी लेने पर 15 अर्धनिर्मित पिस्टल, दो कारतूस, उपकरण में एक लोहा का रेती, एक लोहा का हथौड़ी, हथियार पोलिस करने वाला एक इलेक्ट्रिक मशीन बरामद हुआ. हथियार बरामद होने पर तस्कर को गिरफ्तार कर अपाची बाइक के साथ सभी हथियार और सामान जब्त कर लिया गया. पूछताछ में तस्कर की पहचान खगड़िया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जंगली टोला निवासी सीताराम मंडल का 31 वर्षीय पुत्र मणिकांत कुमार के रूप में हुई है. ज्ञात हो कि जिला पुलिस इन दिनों जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सर्च अभियान चला रही है. जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है