26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : तीसरे चरण के तहत जिले के 1374 शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र

Begusarai News : बीपीएससी द्वारा तीसरे चरण के तहत जिले के 1,374 शिक्षकों को गांधी स्टेडियम में नियुक्ति पत्र दिया गया.

बेगूसराय. बीपीएससी द्वारा तीसरे चरण के तहत जिले के 1,374 शिक्षकों को गांधी स्टेडियम में नियुक्ति पत्र दिया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम तुषार सिंगला, मेयर पिंकी देवी, नगर विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. पटना में आयोजित कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया. ज्ञात हो कि बिहार लोकसभा आयोग पटना द्वारा तृतीय चरण के तहत प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अनुशंसित विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 1,374 अध्यापकों को अपबंधित नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया है. कक्षा 1 से 5 के विद्यालय अध्यापकों की संख्या 438, कक्षा 6 से 8 के विद्यालय अध्यापकों की संख्या 383 कक्षा 9 से 10 के विद्यालयों के अध्यापकों की संख्या 413 कक्षा 11 से 12 के विद्यालय अध्यापकों की संख्या 140 है.

गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का डीएम, मेयर, विधायक व जिप अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

कुल शिक्षकों में से 490 महिला शिक्षक एवं 694 पुरुष शिक्षक शामिल है. जिला पदाधिकारी ने सभी नवनियुक्त अध्यापकों को संबोधित करते हुए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा की सभी अध्यापक यह सुनिश्चित करेंगे की कि वह समय से अपने विद्यालयों में उपस्थित होकर अपने सभी कार्य भार का निर्वहन करेंगे साथ ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का हर संभव प्रयास करेंगे. जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग में हाल में बहुत सारे नए एवं प्रगतिशील परिवर्तन हुए हैं, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में एक नई दिशा मिली है. उन्होंने नवनियुक्त अध्यापकों से कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ हर बच्चे तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे. कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने संबोधन में नव-नियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र मिलने के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्हें अपने कर्तव्यों का सही तरीके निर्वहन करने की बात कही. सभी नवनियुक्त अध्यापक नियुक्ति पत्र पाकर खुश थे एवं गर्व महसूस कर रहे थे. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें