बीहट. बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवस बाबा स्थान निवासी उपेन्द्र यादव के 21 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार को गत बुधवार को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. गुरुवार की देर शाम इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने उसके शव को पटेल चौक स्थित एन एच-28 पर रखकर सड़क को जाम कर दिया. जामस्थल पर एसपी को बुलाने, घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी करने तथा उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे. परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बताया कि तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है.
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जमा लोगों की भीड़ को जामस्थल से हटाया
मामले की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-2 भास्कर रंजन, बरौनी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह, गढ़हरा ओपीध्यक्ष सुमंत कुमार चौधरी सहित जीरोमाइल, एफसीआइ व चकिया के पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को जामस्थल से हटाया. करीब तीन घंटे बाद सड़क पर आवागमन चालू करवाया जा सका. जाम की वजह से सैकड़ों की संख्या में वाहन एनएच के दोनों तरफ खड़े रहे.सबसे अधिक फजीहत स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी.उन्हें बस से उतर कर पैदल ही स्कूल जाने को विवश होना पड़ा. वहीं मृतक के परिजनों के करूण विलाप से वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आई.जाम की वजह से सैकड़ों की संख्या में वाहनों की लंबी कतार एनएच पर लगी रही
बताते चलें कि इस घटना को लेकर मृतक के भाई मोहित कुमार द्वारा बरौनी थाना कांड संख्या-41/25 के तहत अपने ही ग्रामीण कांग्रेस यादव के पुत्र मनीष कुमार,नीतीश कुमार,ब्रिटिश कुमार,स्व जोगी यादव के पुत्र मनोज यादव तथा उसके पुत्र रूपेश यादव तथा नरेश यादव के पुत्र अभिराज यादव के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में बरौनी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर ने बताया कि इस घटना में संलिप्त आरोपित लोगों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा सघन छापेमारी की जा रही है. विदित हो कि पिपरा देवस का यह क्षेत्र लगातार कई अपराधिक घटनाओं को लेकर जिले में चर्चित रहा है और आम लोग काफी दहशत में जी रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है