बखरी. सरकार द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथीन और अन्य प्लास्टिक उत्पादों की बरामदगी के लिए नगर कर्मियों द्वारा चलाये गये छापेमारी अभियान के क्रम में किये गये कथित दुर्व्यवहार से नाराज व्यवसायियों ने सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. मुख्य बाजार के यूको बैंक चौक पर लगाये गये जाम से बाजार क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. व्यवसायी आशीष भगत, विवेक कुमार, रविशंकर कुमार, दिलीप कुमार चौधरी आदि व्यवसायियों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद् के कुछ कर्मियों के साथ कतिपय असामाजिक तत्व दुकान के अंदर घुस गये. व्यवसायियों ने नपकर्मी मो शकील और मो मुनाजिर पर घर में घुसकर महिलाओं से दुर्व्यवहार तथा रोके जाने पर मारपीट पर उतारू होने का आरोप लगाते हुए दुकान के गल्ले से लगभग दस हजार रुपये निकालने का भी आरोप लगाया है. मौके पर पहुंचे भाजपा नेता व व्यवसायिक सुरक्षा मंच के अध्यक्ष सिधेश आर्य ने सम्पूर्ण घटनाक्रम और उससे आक्रोशित होकर व्यवसायियों द्वारा किये गये जाम की सूचना बखरी एसडीएम, एसडीपीओ तथा नगर कार्यपालक पदाधिकारी को देकर व्यवसायियों से बातचीत कर जाम तुड़वाने का आग्रह किया. वहीं जाम स्थल पर पहुंचे विधायक सूर्यकांत पासवान ने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि यह नौटंकी की सरकार है. पालीथीन बंद करवाना है तो सरकार को इसकी फैक्ट्रियों को बंद करवाना चाहिये. प्रतिबंध के आड़ में प्रशासन छोटे छोटे व्यवसायियों को परेशान कर रहा है. इधर व्यवसायी आशीष भगत के घर घुसकर समानों को अस्त व्यस्त करने तथा जनक साहु के यहां से प्लास्टिक जांच के नाम पर ड्रायफुट आदि लेकर जाने का प्रतिरोध से नगर परिषद बखरी के कर्मी के कृत की निंदा करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पुर्व पार्षद नीरज नवीन ने कहा कि बखरी नगर परिषद आदतन व्यापारियों को परेशान करता है, ताकि व्यापारियों में दहशत बनी रहे. नीरज नवीन ने बताया कि बिहार सरकार के नियमों के विपरित दैनिक कर्मी नगर सरकार के वोट बैंक को ध्यान में रखकर व्यापारियों को टार्गेट करते हैं तथा उसे परेशान करते हैं.बखरी के व्यवसायियों में दहशत बनाकर आर्थिक शोषण करना इनका आम बात है. व्यापारियों ने एकजुटता दिखाई और प्रतिरोध किया. हम नगर विकास मंत्री और जिला के प्रभारी मंत्री से मिलकर व्यापारियों के शोषण को बंद करने की मांग करेगें. इसके बाद भी व्यापारियों के ऊपर शोषण नही रुका तो सड़क पर उग्र प्रदर्शन करेगें.वही लगभग घंटे भर चले सड़क जाम के बाद एसडीएम सन्नी कुमार सौरव तथा एसडीपीओ कुंदन कुमार जाम स्थल पर पहुंच कर व्यवसायियों से मामले की जानकारी ली. अधिकारियों ने नगर कर्मियों को भी पालीथीन उत्पादों की छापामारी में सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किये जाने की नसीहत दी.एसडीपीओ कुंदन कुमार ने कहा कि व्यवसायियों तथा छापामारी में शामिल नगर कर्मियों का भी पक्ष जानकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जेइ दिलीप कुमार,नगर स्वच्छता निरीक्षक रंजीत कुमार, सिटी मैनेजर रागिनी, एसआइ उमेश प्रसाद सहित मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू कुशवाहा, आरएसएस के जिला संघचालक मनोरंजन वर्मा, पार्षद समीर श्रवण, भाकपा नेता जितेंद्र जीतू, शबाब आलम, संजय राय, भाजयुमो उपाध्यक्ष गौतम सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है