18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हसारा-बगरस पथ के निर्माण में अनियमितता से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश

पहसारा-बगरस पथ निर्माण में घोर अनियमितता से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. लोगों को आवाजाही का संकट पैदा हो गया है .

नावकोठी. पहसारा-बगरस पथ निर्माण में घोर अनियमितता से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. लोगों को आवाजाही का संकट पैदा हो गया है .सड़क निर्माण में देरी के कारण पहसारा बगरस सड़क पर यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है .बगरस से सिसौनी तक बड़े बड़े बोल्डर और बेतरतीब रखे मेटेरियल दुर्घटना को दावत दे रही है . इस सड़क से गुजरना एक जटिल कार्य बन गया है. वह भी खतरे से खाली नहीं है.आसपास के ग्रामीणों की शिकायत है कि पहसारा बगरस सड़क निर्माण में प्राक्कलन की अनदेखी की जा रही है. इसका निर्माण गुणवत्ता पूर्ण नहीं हो रहा है. परिणामतः इसका खामियाजा आम लोगों को ही भुगतना पड़ सकता है. सड़क निर्माण में देरी के कारण आम लोगों को आवाजाही का संकट झेलना पड़ता है. दुर्घटना तो आम हो गयी है.

जर्जर हालत में है सड़क

भाकपा माले सचिव पूर्व मुखिया मुक्ति नारायण सिंह, भाकपा अंचल सचिव चन्द्र भूषण चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी कुमार, लोजपा नेता शंकर राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार,राजद के गंगाराम महतो, सुरेन्द्र पासवान सहित कई नेताओं ने कहा है कि पहसारा बगरस पथ की लंबाई लगभग पन्द्रह किलोमीटर है. इस सड़क का चौड़ीकरण के साथ साथ पुनः निर्माण किया जा रहा है.इसकी प्राक्कलित राशि लगभग सत्रह करोड़ है. वीणा कंस्ट्रक्शन के द्वारा यह निर्माण किया जा रहा है. नेताओं ने आरोप लगाया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए जो दोनों तरफ गड्ढे खोद जा रहे हैं वह मानक के अनुरूप नहीं है. साथ ही उन गड्ढों में मिट्टी डाली जा रही है. पूर्व में बनी पक्की सड़क को तोड़कर डस्ट एवं मेटल डम्फ कर पुनः उसी का इस्तेमाल राबिस में मिलाकर किया जा रहा है.सड़क निर्माण में पत्थर और मोरंग की जगह बगल से मिट्टी काटकर मिलाया जा रहा है तथा उस पर रोलिंग किया जा रहा है.पानी नहीं देने के कारण वह मैटल ठीक से बैठ नहीं पा रहा है. यह सड़क वर्षा होते ही दोनों तरफ धंस जायेगी. सड़क के दोनों किनारे पूर्व से लगी ईंट को उखाड़ कर संवेदक द्वारा बेचने का भी इल्जाम लगाया गया है. उन्होंने सड़क निर्माण की जांच कर मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण करवाने की मांग जिलाधिकारी से की है.पूर्व में भी नावकोठी मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने सड़क निर्माण में हो रही अनियमितता के कारण सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी. संवेदक और अधिकारियों के आश्वासन के बाद सड़क निर्माण कार्य चालू करवाया गया था किन्तु फिर अनियमितता देख ग्रामीणों ने शिकायत की है. इन जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता की धज्जियां उड़ायी जायेगी तो आंदोलन के लिए तैयार है. इस सिलसिले में संवेदक ने बताया कि प्राक्कलन के अनुसार सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel