20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर से सिमरिया जा रहे साइकिल सवार बुजुर्ग को हाइवा ने कुचला, गयी जान

आधी-अधूरी फोरलेन की वजह की वजह से बीहट से लेकर चकिया तक सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है.

बीहट. आधी-अधूरी फोरलेन की वजह की वजह से बीहट से लेकर चकिया तक सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है. चार दिन के भीतर दूसरा सड़क हादसा हुआ है. इस बार चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत थर्मल चौक के समीप रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार हाइवा ने साइकिल सवार एक बुजुर्ग को रौंद दिया. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान बीहट गुरुदासपुर टोला के वार्ड-22 निवासी 65 वर्षीय चंद्रभुवन उर्फ गोरेलाल के रूप में की गयी. दुर्घटना के बाद हाइवा सहित चालक को पकड़ लिया गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाइ के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. जानकारी के मुताबिक गोरेलाल साइकिल पर सवार होकर अपने घर से सिमरिया जाने के लिए निकले थे. जैसे ही वे थर्मल चौक के समीप बजरंगबली मंदिर के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति में आ रहे तेज रफ्तार हाइवा बीआर 06 आर ए4701 ने इनकी साइकिल को टक्कर मार दी. इस दौरान गोरेलाल की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.वहीं घटना की जानकारी मिलते ही चकिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव के साथ हाइवा को जब्त कर थाना परिसर ले आयी. साथ ही, हाइवा चालक को भी हिरासत में ले लिया गया. चार-पांच साल पूर्व ही जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की नौकरी से सेवानिवृत हुए थे. वहीं जानकारी के अनुसार मृतक गोरेलाल के दो पुत्र हैं. बड़ा पुत्र कन्हैया कुमार जो पेशे से किसान हैं और छोटा पुत्र गुंजन कुमार आर्मी जवान हैं, जो पंजाब में पोस्टेड है. सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया वहीं बीहट में मातम पसर गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि जबसे फोरलेन पर भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ी है, तबसे बीहट से लेकर चकिया तक आए दिन तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था और निगरानी के अभाव में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि सूचना के बाद तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और हाइवा को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया गया है. पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया. गौरतलब है कि चार दिन पहले ही बीहट चांदनी चौक पर भी इसी तरह का दिल दहला देने वाला हादसा हुआ था, जब बाइक सवार मां-बेटे को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel