साहेबपुरकमाल. एनएच- 31 फोर लेन सड़क पर तेज रफ्तार से गुजर रहे एंबुलेंस रघुनाथपुर ढाला पर अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गया. जिसमें दुकान पर ठहरे चार लोग जख्मी हो गये, जबकि दुकानदार बाल-बाल बच गये. घटना के बाद चौक पर अफरा तफरी मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और एंबुलेंस चालक को हिरासत में लेकर एंबुलेंस को जब्त कर लिया. प्रत्यक्षदर्शी रघुनाथपुर निवासी प्रियांशु कुमार ने बताया कि रघुनाथपुर ढाला पर स्थित सन्नी टी स्टॉल पर आधा दर्जन से अधिक लोग बैठे थे और हम भी वहीं खड़े थे. करीब चार बजे बेगूसराय से खगड़िया की ओर तेज रफ्तार से आ रही एंबुलेंस अचानक अनियंत्रित होकर सीधे दुकान में घुस गया और दुकान में बैठे लोगों को रौंदते हुए दुकान में फंस गया. इस घटना में दुकानदार वाल वाल बच गए जबकि बलिया निवासी जवाहर यादव के करीब 22 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार और उसका भाई 18 वर्षीय दिलखुश कुमार,रामपुर के विश्वनाथ कुमार का करीब 25 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार तथा सिरैया गांव के सियावर सहनी सहित अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगो के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुरकमाल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेगुसराय रेफर कर दिया गया. जबकि सियावर कुमार का इलाज खगड़िया में चल रहा है. घायलों में दो की स्थिति नाजुक बतायी जाती है. लोगों ने बताया कि इस घटना में दुकान भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है