24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 सूत्री मांगों को लेकर आंबेडकर बहुजन उत्थान समिति ने दिया धरना

आंबेडकर बहुजन उत्थान समिति साहेबपुरकमाल ने 11 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

साहेबपुरकमाल. आंबेडकर बहुजन उत्थान समिति साहेबपुरकमाल ने 11 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता राम प्रवेश कुमार ने किया. धरना के अंत में एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ को एक मांग पत्र सौंपा और सभी मांगों को पूरा करने का मांग की. धरनार्थियों ने सादपुर पूर्वी, चौकी, पंचवीर, साहेबपुरकमाल पश्चिम, विष्णुपर आहोक,समस्तीपुर, सनहा पश्चिम, फुलमलिक, सबदलपुर सहित अन्य पंचायतों में वंचित भूमिहीन परिवारों को वासगीत का पर्चा देने ,विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि 400 से बढ़कर 3000 रु प्रतिमाह देने,बिहार शिक्षा सेवक का नियुक्ति हेतु प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से लगभग 107 अनुसूचित जाति टोलों का सर्वे सूची जन शिक्षा निदेशालय बिहयर पटना को भेजने,आर्थिक रूप से कमजोड वर्गों को स्मार्ट मीटर के जगह बीपीएल यूनिट मीटर लगाने के साथ साथ पूर्व का बकाया बिजली बिल को माफ करने, प्रखंड मुख्यालय में बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण एवं डॉ आंबेडकर पुस्तकालय भवन निर्माण कराने, केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में दवे कुचले शोषित-पीड़ित एवं आर्थिक रूप से वंचित परिवारों को लाभ मिल रहा है अथवा नहीं इसकी जांच करने,ईवीएम के जगह बैलेट पेपर से वोटिंग व्यवस्था कराने, नल जल योजना के तहत एजेंसी द्वारा क्षति ग्रस्त ग्रामीण सड़क की मरम्मती करवाने तथा विभागीय निदेशानुसार निजी विद्यालयों में अनुसूचित जाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को 25 प्रतिशत आरक्षण का लाभ सुनिश्चित करने सहित अन्य मांग सरकार से किया है. मौके पर राम प्रवेश कुमार, शिवेंद्र पासवान, पुरुषोत्तम टंडन सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel