डंडारी. राजद प्रखंड अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर रविवार को डंडारी दुर्गास्थान में राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक वरिष्ठ कार्यकर्ता रणवीर यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पर्यवेक्षक के रुप में अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विष्णुदेव सहनी की उपस्थिति में प्रखंड अध्यक्ष पद का चुनाव किया गया. जिसमें अमरजीत सहनी डंडारी प्रखंड इकाई के तीसरी बार राजद प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से चुने गए. इस अवसर पर प्रदेश महासचिव विष्णुदेव सहनी, जिला सचिव अरुण यादव, अशोक आनंद, संजय यादव, राकेश कुमार, प्रमोद चौरसिया आदि ने डबल इंजन की सरकार पर हल्का बोलते हुए कहा कि मोदी और नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू – राबड़ी की सरकार में गरीबों को जितना फायदा मिला है. वह अभी की सरकार नहीं दे पा रही है. चारों तरफ बेरोजगारी, मंहगाई और भष्टाचार का बोलबाला है. अपराधियों पर कानून का कोई भय नहीं है. अधिकारी बेलगाम हैं. सरकार की गलत नीतियों के कारण सामाजिक सौहार्द्र का ताना-बाना टूटता जा रहा है. डबल इंजन की सरकार में गरीबों की कोई अहमियत नहीं रह गई है. पूंजीवादी नीतियों के कारण अमीर और अधिक धनवान होते जा रहे हैं जबकि गरीब और अधिक गरीब ही होते जा रहे हैं. उन्होंने इस वर्ष होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव में डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री के कार्यकाल में गरीबों और बेरोजगारों के पक्ष में काम करने पर सहयोगी दल नाराज हो गए थे. यही कारण था कि हमारे नेता तेजस्वी यादव को सहयोगी दल ही पाला बदल लिया. जनता अब सब कुछ समझ चूकी है. इसलिए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अधिक से अधिक सीट जीतने के लिए अभी से ही कार्यकर्ता चुनावी रणनीति बनाकर विजय की अग्रसर होने के लिए तैयार हो जाएं. तीसरी बार प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने पर नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष सह बांक पंचायत के मुखिया अमरजीत सहनी ने संगठन के कार्यकर्त्ताओं का आभार प्रकट किया. साथ ही संगठन की मजबूती में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने का संकल्प दोहराया. मौके पर रामकृष्ण यादव, राहुल कुमार, दीपक कुमार, गोरेलाल यादव, अरविंद यादव, संजय महतों सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है