21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राचार्य की नियुक्ति की मांग को लेकर आइसा ने किया प्रदर्शन

जीडी कॉलेज बेगूसराय में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने कॉलेज संयोजक विशाल कुमार के नेतृत्व में कॉलेज में स्थाई रुप से प्राचार्य का पदस्थापन करने,व्याप्त अराजकता और कॉलेज काउंटर पर दलाली के ख़िलाफ़ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया.

बेगूसराय. जीडी कॉलेज बेगूसराय में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने कॉलेज संयोजक विशाल कुमार के नेतृत्व में कॉलेज में स्थाई रुप से प्राचार्य का पदस्थापन करने,व्याप्त अराजकता और कॉलेज काउंटर पर दलाली के ख़िलाफ़ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. कॉलेज के मुख्य द्वार से झंडा बैनर के साथ जुलूस निकाल कर कैंपस भ्रमण करते हुए प्रशासनिक भवन पंहुच कर गेट को बंद करते हुए सभा का आयोजन किया.सभा को संबोधित करते हुए आइसा राज्य उपाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि एक महीना से कॉलेज बिना प्राचार्य के कारण अराजकता से भर गया. प्रभारी प्राचार्य से काॅलेज नहीं संभल रहा.प्रशासनिक अनुभव नहीं होने के कारण कॉलेज के काउंटर पर दलालो का कब्जा हो गया. छात्र अपने मार्कशीट, सीएलसी माइग्रेशन, प्रमाण पत्र इत्यादि कामों के लिए काउंटर पर जाता है तो कर्मचारी के जगह पर दलाल बैठा मिलता है जो कर्मचारी से मिलकर छात्रो का आर्थिक दोहन पूरे दिन करते रहता है. जो छात्र पैसा नहीं देता है वो लाइन में लगे ही रह जाता है. वहीं सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सोनू फर्नाज ने कहा की कॉलेज प्रसाशन द्वारा कोई जिम्मेवारी छात्रों के प्रति नहीं ली जा रही है. सभा स्थल पर पंहुच कर प्रभारी प्राचार्य द्वारा वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया. एक सप्ताह के अंदर परमानेंट प्राचार्य की नियुक्ति हो अन्यथा कॉलेज में अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा.इस अवसर पर आइसा राज्य उपाध्यक्ष अजय कुमार,सोनू फ़र्नाज,विशाल कुमार विपुल कुमार,ईशान कुमार ,हिमांशु कुमार, रितिक राजीव ,करण, संकल्प,सोनू, अरशद, रजनीश,छोटू,मनीष,प्रदीप, सुबोध,नीतीश,गोलू, देवराज,संजीव,अंकित, विवेक, अभिमन्यु, सौरव समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel