बलिया. गुरुवार को थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव स्थित वार्ड 6 में गुरुवार की शाम एक युवक के द्वारा गांव के समीप ही एक लीची गाछी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी रामनाथ चौधरी का 30 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार बताया गया है. घटना की सूचना मिलते ही बलिया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये शुक्रवार की सुबह बेगूसराय भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि मृतक हाल ही में परदेश से आया था. जो गुरुवार को मतदान कर घर लौटा था. जहां परिजनों के साथ आपसी विवाद होने पर गांव के बगल के लीची गांछी में रस्सी से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस टीम के द्वारा सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

