26.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नामांकन में तय राशि से अधिक लेने वाले विद्यालय प्रधान पर होगी कार्रवाई

11वीं कक्षा में नामांकन लेने वाले छात्र छात्राएं नामांकन लेने के बाद रसीद जरूर लेंगे. नामांकन के वक्त रसीद नहीं दिए जाते हैं तो इसकी शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से कर सकते हैं यह तय राशि सभी स्तर के विद्यालय जहां 11वीं की पढ़ाई होती है लेना है.

बेगूसराय. 11वीं कक्षा में नामांकन लेने वाले छात्र छात्राएं नामांकन लेने के बाद रसीद जरूर लेंगे. नामांकन के वक्त रसीद नहीं दिए जाते हैं तो इसकी शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से कर सकते हैं यह तय राशि सभी स्तर के विद्यालय जहां 11वीं की पढ़ाई होती है लेना है. वहीं वित्त रहित कॉलेज अधिक राशि लेते हैं तो रसीद में स्पष्ट लिखेंगे कि किस मद में राशि ली गई है. तय मानक के तहत राशि नहीं ली जाती है तो उनके खिलाफ भी संज्ञान लिया जाएगा. बताते चले की 11वीं कक्षा में नामांकन लेने वक्त जिले के विभिन्न प्रखंड में अधिक राशि लेने की शिकायत शिक्षा विभाग को पूर्व के वर्षों में मिलती रही है. इस तरह की शिकायत छात्र छात्राओं के द्वारा विभाग को भी मिलती रही है. मनमाने तरीके से फीस लिया जाता रहा है. अब मनमाना नहीं चलेगा. इसी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने कहा है कि जिस विद्यालय में छात्र छात्राओं का नाम सूची में आएंगे वहीं उन्हें नामांकन लेना है. साथ ही नामांकन लेते वक्त रसीद जरूर लेना है अगर जो भी विद्यालय प्रधान रसीद नहीं देते हैं तो इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के कार्यालय में कर सकते हैं. बताते चले की अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को कला और वाणिज्य में 560 रुपया देना है तो वहीं विज्ञान संकाय में 760 रुपया और अन्य सभी वर्गों के लिए कला और वाणिज्य में 940 रुपया और विज्ञान संकाय में 1200 नामांकन फीस के रूप में देना है. वहीं जो छात्र-छात्राएं जिस विद्यालय में पूर्व से नवम एवं दशम की पढ़ाई किए हैं और इस विद्यालय में 11वीं कक्षा में नामांकन हो रहा है तो तय फीस में से 50 कम देंगे अगर इन नियमों का पालन नहीं किया जाता है विभाग करवाई करेगी. प्रवेश शुल्क 50, शिक्षण शुल्क कला संकाय 180 और विज्ञान संकाय का 240, विकास शुल्क 200, स्थानांतरण शुल्क 20, विज्ञान शुल्क 200, कीड़ा शुल्क 30 ,मनोरंजन शुल्क 60 ,निर्धन छात्र कोष 10 ,विद्युत शुल्क 80 पुस्तकालय शुल्क 20, विद्यालय रखरखाव शुल्क 150 ,परिचय पत्र 20 ,परीक्षा शुल्क 120 ली जाती है.

नामांकन के वक्त ये दस्तावेज लगेंगे

टीसी का मूल प्रमाण पत्र ,ओएफएसएस का आवेदन पत्र ,ओएफएसएस का ऑफर लेटर, मैट्रिक की मार्कशीट, पंजीयन पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जिनके लिए जरूरी हो, आवासीय प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड, बैंक अकाउंट ,दो फोटो एवं और डीबीटी फॉर्म के साथ नामांकन के वक्त विद्यालय को देना है ।टीसी के मूल प्रमाण पत्र के अलावे सभी दस्तावेज की फोटो कॉपी ही देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel