तेघड़ा. तेघड़ा थाना पुलिस ने चोरी की गई बैट्री के साथ एक आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इस संबंध तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं शराबबंदी कानून की सफलता को लेकर एसपी बेगूसराय के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में आठ सितम्बर की देर रात तेघड़ा थानाक्षेत्र के एनएच 28 साहू पेट्रोल पंप परिसर में लगी ट्रक से बैट्री चोरी वारंटी कागज गाड़ी के फाईल में था दो जैक एवं गाड़ी का फाइल ले लिया जिसमें गाड़ी का पेपर, आधार कार्ड चोरी किये जाने की शिकायत तेघड़ा थानाक्षेत्र के नगर परिषद तेघड़ा वार्ड 03 निवासी लगभग 25 वर्षीय गाड़ी मालिक सुन्दरम कुमार ने आवेदन देकर कार्रवाई का मांग किया था. आवेदक के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में 09 सितम्बर को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए घटना के तीसरे दिन चोरी की गई दो बैटरी के साथ आरोपी तेघड़ा थानाक्षेत्र के नगर परिषद तेघड़ा वार्ड 10 पैगंबरपुर निवासी सुखदेव कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर बेगूसराय जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

