10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

35 हजार सदस्यता के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्य करेंगे एबीवीपी के प्रशिक्षित कार्यकर्ता

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय दक्षिण ईकाई का जिला सदस्यता कार्यशाला रविवार को एपीएसएम कॉलेज बरौनी के सभागार में आयोजित हुआ.

बरौनी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय दक्षिण ईकाई का जिला सदस्यता कार्यशाला रविवार को एपीएसएम कॉलेज बरौनी के सभागार में आयोजित हुआ. कार्यशाला में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में उत्तर बिहार के प्रदेश सह मंत्री अनुपम झा उपस्थित रहे. इस अवसर पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रवासी कार्यकर्ता अनुपम झा ने कहा कि बेगूसराय जिला विगत कई वर्षों से पूरे बिहार में सदस्यता के मामले में प्रथम स्थान पर आती है. इसलिए बेगूसराय के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और भी अधिक हो जाती है कि वह अपने जिले की सदस्यता का लक्ष्य पिछले वर्ष से अधिक रखें एवं उसे प्राप्त करें. इसके लिए बेगूसराय के कार्यकर्ता आज इस सदस्यता कार्यशाला में सदस्यता के कौशल से परिचित हो रहे हैं एवं प्रशिक्षण के उपरांत जिले के विभिन्न इकाइयों में कार्य करेंगे. इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश भर में 60 लाख से अधिक विद्यार्थियों को सदस्य बनाकर विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव हासिल किया है. इसमें सभी जिले के सभी इकाइयों के कार्यकर्ताओं का योगदान है. हम सभी कार्यकर्ताओं को इस बार सदस्यता में पूरे मनोयोग से लगना है ताकि हम राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत गतिविधियों में छात्र-छात्राओं का सहभाग बढ़ा सके. प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी एवं विभाग संयोजक आलोक कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय जिले के 14 इकाइयों में सदस्यता अभियान चलाएगी. विगत 1 वर्ष में विद्यार्थी परिषद के द्वारा किए गए गतिविधियों एवं आंदोलन के आधार पर हम छात्र-छात्राओं के बीच जाकर उन्हें विद्यार्थी परिषद से जोड़ेंगे तथा इकाई गठन कर आगामी इकाई में उन्हें शामिल करेंगे. जिला सदस्यता अभियान प्रमुख विकास झा एवं जिला सहसंयोजक गोविंद कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता केवल शैक्षिक समस्याओं के समाधान हेतु ही कार्य नहीं करते हैं अपितु समाज एवं राष्ट्र पर आने वाले सभी प्रकार के विपत्तियों में छात्र-छात्राओं को जोड़कर सहयोगी की भूमिका में तत्पर रहते हैं. इसलिए समाज के प्रत्येक वर्ग के छात्र-छात्राओं का सहयोग और जुड़ाव विद्यार्थी परिषद से रहता है. इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दया निधान गिरी नगर मंत्री अजीत कुमार शशि कुमार दिवस कुमार आलोक कुमार, अनन्या कुमारी, प्रहलाद कुमार, छोटू कुमार, अभिषेक कुमार, जितेंद्र कुमार, रौशन कुमार, मनीष कुमार, आयुष कुमार एवं सौरव सहित विभिन्न इकाइयों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel