बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के चमथा पुल से गंगा नदी में गिरकर डूबने से बुधवार को एक युवक की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम छा गया. मृत युवक की पहचान चमथा दो पंचायत के वार्ड संख्या 7 निवासी राम बालक राय के 35 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्रिटिश सरकार के दौरान निर्मित रानी पुल चमथा गंगा घाट पर आज भी मौजूद है, जो काफी जर्जर हो चुका है. मृतक युवक उसी जर्जर पुल से गुजर रहा था. उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और गंगा नदी में गिर गया. जब तक लोग उक्त युवक को बचाने की कोशिश करते तब तक उक्त युवक का कहीं अता पता नहीं चल सका. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची बछ्वाड़ा थाना की पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर जांच में जुट गयी. सूचना पर करीब चार घंटे बाद पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने अथक प्रयास के बाद युवक के शव को बरामद कर लिया. वहीं शव को देखते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले को लेकर अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम ने बताया कि गंगा नदी में युवक के डूबने की सूचना पर राजस्वकर्मी को घटना स्थल पर भेजा गया है. एसडीआरएफ की टीम ने मृत युवक के शव को बरामद कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

