बेगूसराय. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूजा पंचायत अंतर्गत उपस्वास्थ्य केंद्र भर्रा के समीप स्थित खगराहा पोखर में बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान भर्रा वार्ड संख्या छह निवासी डोमन शर्मा के 45 वर्षीय पुत्र उमेश शर्मा के रूप में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार उमेश शर्मा स्नान करने के लिए पोखर गया था. तैरते हुए वह गहरे पानी में चला गया और दम फूलने के कारण बीच पोखर में ही डूब गया।घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद वनद्वार से आए गोताखोरों ने शव को पोखर से बाहर निकाला. बाद में एसडीआरएफ टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. परिजनों ने बताया कि उमेश शर्मा निहायत गरीब परिवार से थे और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. उनके एक पुत्र और एक पुत्री हैं. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है और इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा और पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

