बेगूसराय. सड़क दुर्घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी है. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के सामने की है. मृत महिला की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के चकबल्ली गांव के रहने वाले सुनील शाह की पत्नी गुड़िया देवी के रूप में की गयी है. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है की गुड़िया कुमारी मोटरसाइकिल पर बैठकर बेगूसराय में एक डॉक्टर से इलाज करने के लिये आ रही थी, तभी बेगूसराय के रेलवे स्टेशन के सामने अचानक को मोटरसाइकिल पर से गुड़िया कुमारी नीचे गिर गयी. नीचे गिरने के दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने गुड़िया कुमारी को कुचल दिया. जिससे गुड़िया कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को दी. मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

