8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉर्निंग वॉक के दौरान 25 फीट गहरे गड्ढे में गिरी महिला, हालत गंभीर

मॉर्निंग वॉक के दौरान एक महिला 25 फीट गहरे गड्ढे में गिर गयी. कड़ी मशक्कत के बाद उसे सीढ़ी और रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया.

बखरी. मॉर्निंग वॉक के दौरान एक महिला 25 फीट गहरे गड्ढे में गिर गयी. कड़ी मशक्कत के बाद उसे सीढ़ी और रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया. उक्त महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. इलाज के लिए बखरी पीएचसी में भर्ती कराया गया है. घटना परिहारा थाना क्षेत्र के परिहारा गांव वार्ड नंबर-7 की है. पीड़िता की पहचान संतोष पोद्दार की 35 वर्षीय पत्नी सोनी देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी. घर से थोड़ी दूर जाने पर अंधेरा रहने के कारण शौचालय बनाने के लिए खोदे गये गड्ढे में गिर गयी. महिला के द्वारा शोर सुनकर आसपास के लोग सीढ़ी और रस्सी लेकर पहुंचे. गड्ढे में नीचे उतरने की किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी.

इलाज के लिए बखरी पीएचसी में की गयी भर्ती

गांव के मनीष कुमार साहस का परिचय देते हुए सीढ़ी की सहायता से नीचे उतरे और महिला को सुरक्षित बाहर निकाला. इस बाबत स्थानीय लोगों ने कि शौचालय बनाने के लिए गड्ढे में शनिवार को सीमेंट का पाट लगाया गया था. रविवार को मिस्त्री के आने पर उसे ढंका जाता, लेकिन उससे पहले हादसा हो गया. वहीं,जिला पार्षद अमित देव ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से मनीष कुमार ने महिला को सुरक्षित बाहर निकाला है. घटना की सूचना एसडीएम सन्नी कुमार सौरव को दी गयी है. साथ ही इलाज के लिए महिला को पीएचसी भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel